नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज दिल्ली दंगा (Delhi Riots) को एक साल पूरा हो चुका है। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन किस प्रकार भड़ाऊ बयान बाजियों से दंगों में तब्दील हुए ये पूरी दुनिया ने देखा। वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) का कहना है कि जो उन्होंने 23 फरवरी को किया अगर वो फिर से करना पड़े तो वो जरूर करेंगे। सोमवार को कॉन्सिटिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ये बात कही।
कपिल मिश्रा ने कहा कि आज एक साल हो गया है, इसलिए यह बात दोबारा बोलना चाहता हूं। 23 फरवरी पिछले साल जो किया, अगर रुरत पड़े तोह दोबारा कर लूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का पछतावा नहीं है। केवल एक दुख है कि हम आईबी अधिकारी अंकित शर्मा और कॉन्स्टेबल रतन लाल को नहीं बचा सके।
Red Fort Violence: मनिंदर की गिरफ्तारी से हुए बड़े खुलासे! तलवारबाजी से भड़के थे उपद्रवी
भारत विरोधी ताकतें दंगों के लिए दे रही पैसा कपिल मिश्रा ने कहा कि जिहादी ताकतों द्वारा दिल्ली में दंगों करवाए पूरा एक साल हो गया है। बिल्कुल वैसा ही पैटर्न अब भी देखा जा रहा है, जैसे गणतंत्र दिवस पर क्या हुआ था। तथाकथित फ्रिंज तत्व देश की राजधानी में अशांति फैलाना चाहते हैं। इनको भारत विरोधी ताकतों द्वारा पैसा दिया जा रहा है। भारत के भीतर और बाहर, दोनों जगह ये ताकतें भारत में अशांति के लिए पैसा दे रही हैं। उन्होंने कहा, प्रदर्शन से दंगों तक का मॉडल बहुत स्पष्ट है।
कपिल मिश्रा ने किया था CAA समर्थक रैली का नेतृत्व जानकारी के लिए आपको बता दें कि कपिल मिश्रा ने पिछले साल पूर्वोत्तर दिल्ली में एक संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में एक रैली का नेतृत्व किया था और पुलिस को चेतावनी दी थी कि वे इस क्षेत्र से सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटा दें, अगर पुलिस ऐसा करने में विफल होती है तो वो सड़कों पर होंगे।
टूलकिट मामला: कोर्ट ने दिशा रवि को अब न्यायिक से पुलिस हिरासत में भेजा
मिश्रा ने पुलिस को दिया था अल्टीमेटम पिछले साल 23 फरवरी को कपिल मिश्रा के द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में, मिश्रा को मौजपुर ट्रैफिक सिग्नल के पास एक समर्थक-सीएए सभा को संबोधित करते हुए और डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) वेद प्रकाश सूर्या के सामने खड़े देखा जा सकता है जब वह सीएए विरोधियों को हटाने के लिए पुलिस को अल्टीमेटम जारी कर रहे थे। इसके अगले दिन ही इस इलाके में दंगे शुरू हो गए। इन दंगों में 53 लोगों की जान गई और 200 से ज्यादा घायल हुए। करोड़ों की संपत्ति को जलाकर राख कर दिया गया।
ये भी पढ़ें:
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...
प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं :...
राहुल गांधी मामले में ‘पक्षपात' के लिए बिरला के खिलाफ अविश्वास...