नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुप्रीम कोर्ट का आदेश के तोड़ के लिए दिल्ली के सर्विस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार अब अध्यादेश ले आई है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया था कि क्या केंद्र सेवाओं के मामलों में निर्वाचित सरकार को कार्यकारी अधिकार देने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले को अध्यादेश के जरिए पलटने की ‘‘साजिश'' कर रहा है। पिछले हफ्ते उच्चतम न्यायालय के एक महत्वपूर्ण फैसले में दिल्ली सरकार को अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापना सहित सेवा मामलों में कार्यकारी शक्ति दी गई थी।
संविधान की हत्यारी BJP‼️ केंद्र सरकार जो Ordinance लाई है, ये Supreme Court की संवैधानिक पीठ की अवमानना है। Modi सरकार, केजरीवाल सरकार को power देने के डर से ये अध्यादेश लाई है।@ArvindKejriwal जी को दिल्ली की जनता ने चुना हो, 90% से ज्यादा सीट दी हो लेकिन दिल्ली केजरीवाल… pic.twitter.com/DzXCOaYgGr — AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2023
संविधान की हत्यारी BJP‼️ केंद्र सरकार जो Ordinance लाई है, ये Supreme Court की संवैधानिक पीठ की अवमानना है। Modi सरकार, केजरीवाल सरकार को power देने के डर से ये अध्यादेश लाई है।@ArvindKejriwal जी को दिल्ली की जनता ने चुना हो, 90% से ज्यादा सीट दी हो लेकिन दिल्ली केजरीवाल… pic.twitter.com/DzXCOaYgGr
दिल्ली के सेवा मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी यह सवाल किया कि क्या उपराज्यपाल और केंद्र अध्यादेश लाकर फैसले को पलटने की साजिश कर रहे हैं। मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों से सेवा सचिव आशीष मोरे के स्थानांतरण से संबंधित फाइल को मंजूरी देने के लिए उपराज्यपाल वी के सक्सेना के साथ बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है।
केंद्र सरकार ना केवल लगातार जनतंत्र की हत्या कर रही है बल्कि इस अध्यादेश के ज़रिए उच्चतम न्यायालय को भी नीचा दिखाने की कोशिश की गयी है. https://t.co/9ydJx1NOc0 — Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) May 19, 2023
केंद्र सरकार ना केवल लगातार जनतंत्र की हत्या कर रही है बल्कि इस अध्यादेश के ज़रिए उच्चतम न्यायालय को भी नीचा दिखाने की कोशिश की गयी है. https://t.co/9ydJx1NOc0
बाद में, एक ट्वीट में केजरीवाल ने भारद्वाज के आरोप को दोहराया। केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘‘उपराज्यपाल साहब न्यायालय के आदेश क्यों नहीं मान रहे? दो दिन से सेवा सचिव की फाइल पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किए? कहा जा रहा है कि केंद्र अगले हफ्ते अध्यादेश लाकर उच्चतम न्यायालय के आदेश को पलटने वाला है?'' उन्होंने ट्वीट में सवाल किया, ‘‘क्या केंद्र सरकार न्यायालय के आदेश को पलटने की साजिश कर रही है?
केंद्र ने देश के संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ छल और कपट किया है । pic.twitter.com/lp8B5WFWXf— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) May 19, 2023
केंद्र ने देश के संविधान और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ छल और कपट किया है । pic.twitter.com/lp8B5WFWXf
मैंने LG साहब से पूछा है - वो Services Secretary वाली File कब कर रहे हैं? उन्होंने कहा - वो जल्दी भेज रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार Supreme Court के फ़ैसले को ख़त्म करने के लिए Ordinance ला रही है उम्मीद करता हूँ कि इसमें कोई सत्य नहीं है अगर वो ऐसा करते हैं तो… pic.twitter.com/ug6wp4ExFY — AAP (@AamAadmiParty) May 19, 2023
मैंने LG साहब से पूछा है - वो Services Secretary वाली File कब कर रहे हैं? उन्होंने कहा - वो जल्दी भेज रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार Supreme Court के फ़ैसले को ख़त्म करने के लिए Ordinance ला रही है उम्मीद करता हूँ कि इसमें कोई सत्य नहीं है अगर वो ऐसा करते हैं तो… pic.twitter.com/ug6wp4ExFY
क्या उपराज्यपाल साहब अध्यादेश का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे?'' इससे पहले, दिल्ली के सेवा मंत्री भारद्वाज ने उपराज्यपाल सक्सेना से सेवा सचिव आशीष मोरे के तबादले से संबंधित एक फाइल को मंजूरी देने का अनुरोध किया, जिसमें कहा गया है कि देरी के कारण कई प्रशासनिक बदलाव अटके हुए हैं। भारद्वाज ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली सरकार ने दो दिन पहले फाइल भेजी थी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया