नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संघवाद पर प्रहार करने का सरकार पर आरोप लगाते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश की निंदा की और संसद में इसका विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करने की घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल के यहां माकपा के कार्यालय में येचुरी से मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की गई।
दिल्ली में मोदी सरकार अपनी तानाशाही चला रही है, दिल्ली की जनता के हक़ छीन रही है। आज CPI(M) के वरिष्ठ नेता श्री सीताराम येचुरी जी एवं पार्टी के अन्य नेताओं से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की। सभी नेताओं का मानना है कि मोदी सरकार दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। CPI(M) ने… pic.twitter.com/RB8LIHUB2M — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 30, 2023
दिल्ली में मोदी सरकार अपनी तानाशाही चला रही है, दिल्ली की जनता के हक़ छीन रही है। आज CPI(M) के वरिष्ठ नेता श्री सीताराम येचुरी जी एवं पार्टी के अन्य नेताओं से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की। सभी नेताओं का मानना है कि मोदी सरकार दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। CPI(M) ने… pic.twitter.com/RB8LIHUB2M
येचुरी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से भी इस मामले पर ‘आप' का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर अध्यादेश की घोषणा संविधान का ‘‘घोर उल्लंघन'' है और यह ऐसे किसी भी राज्य में हो सकता है जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संविधान के स्तंभों --- इसके संघीय ढांचे - पर हमला कर रही है, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उसका न केवल “उल्लंघन” किया जा रहा है, बल्कि नष्ट भी किया जा रहा है।
बैठक के बाद येचुरी ने केजरीवाल के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राज्यों के अधिकारों पर अनगिनत हमले हो रहे हैं और अध्यादेश लाकर अपनाया गया यह एक निर्लज्ज तरीका है। हम इसका विरोध करते हैं और जब भी हमें इसके खिलाफ मतदान करने का मौका मिलता है, हम करेंगे।” उन्होंने कहा, “मैं सभी राजनीतिक दलों से इस अध्यादेश के विरोध में आगे आने की अपील करता हूं। जिन पार्टियों ने अब तक इसकी निंदा नहीं की है, उन्हें समझ लेना चाहिए कि आज दिल्ली सरकार है, कल केरल, राजस्थान और अन्य जगहों पर जहां कांग्रेस की सरकार है या क्षेत्रीय दलों की सरकारों वाले राज्य हो सकते हैं। गैर-भाजपा सरकारों को अस्थिर करने के लिये मोदी सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।”
दिल्ली की जनता के ख़िलाफ़ लाए गए मोदी सरकार के तानाशाही अध्यादेश को लेकर आज दिल्ली में CPI(M) नेता श्री सीताराम येचुरी जी से मुल़ाकात की। https://t.co/7DLIu1NhUD — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 30, 2023
दिल्ली की जनता के ख़िलाफ़ लाए गए मोदी सरकार के तानाशाही अध्यादेश को लेकर आज दिल्ली में CPI(M) नेता श्री सीताराम येचुरी जी से मुल़ाकात की। https://t.co/7DLIu1NhUD
येचुरी ने कहा, ‘‘हम केंद्र द्वारा लाए अध्यादेश की निंदा करते हैं। यह असंवैधानिक है। हम सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस से हमारे संविधान को बचाने के लिए आगे आने की अपील करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ राज्यसभा हो या कहीं भी, हम अध्यादेश का विरोध करेंगे।'' केजरीवाल ने यह भी कहा कि जब अध्यादेश संसद में आता है, तो राज्यसभा में विपक्षी एकता इसे खारिज कर सकती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। आप का समर्थन नहीं करने पर कांग्रेस के राज्य नेताओं की राय के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि अध्यादेश उनके बारे में नहीं है बल्कि पूरे देश और दिल्ली के लोगों के बारे में है।
उन्होंने कहा, “यह मुद्दा केजरीवाल का नहीं, इस देश की जनता का है। यह दिल्ली के लोगों के अपमान के बारे में है। मैं उनसे अपील करता हूं कि केजरीवाल को भूल जाएं, लेकिन दिल्ली की जनता के साथ खड़े रहें। उन्हें तय करना है कि वे भाजपा के साथ हैं या दिल्ली की जनता के साथ।” केंद्र ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और दानिक्स कैडर समेत ‘ग्रुप-ए' के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए 19 मई को एक अध्यादेश जारी किया था। यह अध्यादेश उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली में निर्वाचित सरकार को पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि से संबंधित मामलों को छोड़कर अन्य मामलों का नियंत्रण सौंपने के बाद लाया गया है। अध्यादेश की घोषणा के छह महीने के भीतर केंद्र को इसकी जगह संसद में एक विधेयक पेश करना होगा।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां