Thursday, Mar 30, 2023
-->
delhi to varanasi bullet train: two stations to be built in noida-greater noida

दिल्ली से वाराणसी बुलेट ट्रेन: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बनाए जायेंगे दो स्टेशन

  • Updated on 7/28/2022

नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन  के नोएडा-गे्रटर नोएडा  में दो स्टेशन बनाए जाएंगे। रेलवे मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव करीब एक साल पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने रेलवे मंत्रालय को भेजा था। यह ट्रेन दिल्ली में सराय काले खां से खुला करेगी और इसका पहला ठहराव नोएडा और फिर दूसरा ग्रेटर नोएडा में होगा। दिल्ली से जेवर के पास बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक इस ट्रेन को पहुंचने में महज 21 मिनट का समय लगेगा।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली वाराणसी बुलेट ट्रेन का नोएडा में स्टॉपेज सेक्टर-148 में होगा। इसके बाद यह जेवर के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रुकेगी। सराय काले खां से एयरपोर्ट पहुंचने में इसे केवल 21 मिनट लगेंगे। बुलेट ट्रेन का स्टेशन एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के नीचे बनाया जाएगा। मेट्रो और बुलेट ट्रेन के स्टेशन टर्मिनल बिल्डिंग में ही एक साथ बनेंगे।
दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक एलिवेटेड होगा बुलेट ट्रेन का ट्रैक
दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट के बीच एलिवेटेड ट्रैक पर हाईस्पीड रेल का संचालन होगा। परियोजना का काम 3 चरणों में चल रहा है। 1.21 लाख करोड़ रुपये की इस परियोजना के पहले चरण में दिल्ली और नोएडा एयरपोर्ट के बीच एलिवेटेड ट्रैक बनाया जा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे के सामांतर एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए यमुना अथॉरिटी ने फ्री में जमीन दी है। हाईस्पीड रेल परियोजना को 3 चरणों में पूरा किया जाएगा। वर्ष 2029 तक विमान यात्रियों को बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलने की संभावना है।
इन जिलों में होगा ठहराव
यह बुलेट ट्रेन मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक 816 किमी की दूरी 4 घंटे में तय करेगी। अभी ट्रेन से यह सफर करने में 12-15 घंटे तक लग जाते हैं।  बुलेट ट्रेन के कुल 13 स्टेशन होंगे। इनमें से 12 स्टेशन उत्तर प्रदेश में बनेंगे। केवल एक 13वां स्टेशन दिल्ली में होगा। यह अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। यह ट्रेन 330 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा और औसतन रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा होगी। सराय काले खां, नोएडा के सेक्टर-148 और नोएडा एयरपोर्ट के बाद बुलेट ट्रेन मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही होते हुए वाराणसी तक का सफर तय करेगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.