नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) लगाता जारी है। वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है। साथ ही जो सड़कें आज यानी गुरुवार को बंद हैं, उनके विषय में लोगों को जानकारी दी है। अतिरिक्त सीपी ट्रैफ़िक, आउटर रेंज, दिल्ली ने जानकारी दी है कि सिंघू, पियाउ मनियारी, सबोली, औचंदी सीमाएं बंद हैं। लामपुर, सफियाबाद, सिंघू स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खुली हैं।
Live Updates:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो एक वैकल्पिक मार्ग का पालन करें। NH-44 पर भारी ट्रैफिक के चलते रूट डायवर्ट है। कृपया आउटर रिंग रोड, GTK रोड और NH 44 से बचें।
Singhu, Piau Maniyari,Saboli, Auchandi borders are closed. Lampur, Safiabad,Singhu school & Palla toll tax borders are open. Follow an alternate route. Traffic is heavy & diverted from NH 44. Please avoid Outer Ring Road, GTK Road & NH 44: Addtional CP Traffic, Outer Range, Delhi — ANI (@ANI) February 4, 2021
Singhu, Piau Maniyari,Saboli, Auchandi borders are closed. Lampur, Safiabad,Singhu school & Palla toll tax borders are open. Follow an alternate route. Traffic is heavy & diverted from NH 44. Please avoid Outer Ring Road, GTK Road & NH 44: Addtional CP Traffic, Outer Range, Delhi
सुप्रीम कोर्ट ने ट्रैक्टर परेड हिंसा पर याचिकाओं की सुनवाई करने से किया इनकार
ये सीमाएं भी बंद इसके अलावा हरेवली बॉर्डर, मंगेश पुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर और धांसा बॉर्डर भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद किए गए हैं। रायसीना रोड (दोनों कैरिजवे) पर यातायात की आवाजाही बंद है। पुलिस ने जानकारी दी है कि किसान विरोध के कारण गाजीपुर सीमा यातायात के लिए बंद है। कृपया महाराजपुर, चिल्ला, डीएनडी, अप्सरा, भोपरा और लोनी सीमाओं के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग का पालन करें।
वहीं पुलिस ने जानकारी दी है कि एनएच -24, एनएच -9 पर नोएडा लिंक रोड से ट्रेक को डायवर्ट किया गया है। दुर्गा मंडी और गाजीपुर आर / ए, रोड नं 56, विकास मार्ग, IP Eextention, NH-24 पर भारी ट्रैफिक है। कृपया अन्य सीमाओं से आवागमन करें।
गाजीपुर बॉर्डर से निकाली गईं रास्तों पर बिछी कीलें इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए सड़क पर जो कीले बिछाईं गईं थी उनको हटाने का काम किया जा रहा है। इन कीलों के लगने के बाद किसानों का समर्थन कर रहे विपक्षी दलों ने पुलिस और प्रशासन की कड़ी निंदा की थी, सोशल मीडिया पर कीलों वाली बैरिके़डिंग की तस्वीरें खूब वायरल हुईं, इसके साथ ही कई यूजर्स ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। अब ये कीलें आज हटाई जा रही हैं।
सिंघु बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही किसानों की संख्या सिंघु बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में हरियाणा पंजाब के हर गांव से किसान दिल्ली पहुंचने लगे ज्यादातर किसान अपने खर्चे पर अपने वाहनों से ही बॉर्डर पर आ रहे हैं। किसानों की बड़ी संख्या ट्रेनों से भी सवार होकर दिल्ली आ रही है, लेकिन एक अफवाह ने किसानों का ट्रेनों से मोहभंग कर दिया है।
AAP का आरोप- संसद में किसानों का मुद्दा नहीं उठाने के लिए कांग्रेस की भाजपा से सांठगांठ
किसानों को रोकने लिए बदला गया ट्रेन का रूट दरअसल 2 दिन पहले फिरोजपुर से आ रही ट्रेन के रूट को अधिकारियों के आदेश पर अचानक रात में बदल दिया गया। इस ट्रेन को पहले दिल्ली से होकर गुजरना था, जो इसका पहले से तय रूट है, लेकिन रात को यह ट्रेन रूट से मुंबई की ओर रवाना कर दी गई। इस बात की भनक जब ट्रेन में सवार किसानों को लगी तो उन्होंने मौके पर ही ट्रेन के अंदर हंगामा शुरू कर दिया। किसानों के हंगामे के बाद ट्रेन को रोकना पड़ा।
दिल्ली बॉर्डर पर आने वाले किसान ट्रेन से उतर गए और उन्होंने रात रेवाड़ी में गुजारी। ट्रेन के रूट को बदलने की खबर किसानों में आग की तरह फैल गई। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर आने वाले किसान सरकार की इस तरह की किसी भी साजिश का शिकार ना हो पाए, इसके लिए उन्हें अपने वाहनों से ही दिल्ली आने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़े:
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी LIC ने लॉन्च किया 'जीवन उत्सव' प्लान
नफरती भाषणों से निपटने के लिए प्रशासनिक सिस्टम स्थापित करना चाहते...
नारी, युवा, किसान का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा: PM मोदी
तेलंगाना चुनाव 2023: पूर्वाह्न 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
दिल्ली का रिज क्षेत्र वन विभाग की संपत्ति नहीं, नागरिकों की है: हाई...
फरार मेहुल चोकसी की हस्तक्षेप याचिका स्वीकार करने से कोर्ट ने किया...
Movie Review: वीरता और साहस का परिचय देती है Sam Bahadur, विक्की कौशल...
किसान नेताओं के खिलाफ हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल विवादास्पद टिप्पणी,...
सूरत में आग से प्रभावित कैमिकल फैक्टरी से 7 कर्मचारियों के शव बरामद
सत्ता में बैठे लोग उन संस्थानों को कर रहे हैं नष्ट जिनसे भारत फला,...