Thursday, Jun 01, 2023
-->
delhi university closes online classes due to corona rise kmbsnt

कोरोना के बढ़ते संकट के कारण दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बंद की ऑनलाइन कक्षाएं

  • Updated on 5/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय ने देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपनी ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। शिक्षकों और छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये फैसला लिया है। मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित करने की जानकारी दी गई। इसमें लिखा गया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में 16 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित रहेंगी। 

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोसी को पत्र लिख कर ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि इस समय छात्र और उनके परिवार कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं, इसके कारण कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति घटी है।

शिक्षक संघ का कहना है कि छात्र और शिक्षक इस समय पठन-पाठन की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार नहीं है, इसलिए ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित की जाएं। 

छन्नूलाल मिश्र की बड़ी बेटी का निधन, कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

15 मई से होने वाले सेमेसटर एग्जाम स्थगित
इससे पहले कोरोना के तेजी से हो रहे प्रसार के कारण दिल्ली यूनिवर्सिटी में 15 मई से होने वाले सेमेसटर एग्जाम भी स्थगित कर दिए थे। शिक्षक संघ की ओर से दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखा गया था। इस पत्र के जरिए उन्होंने मांग की है कि 15 मई से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया जाए।

आंतरिक मूल्यांकन जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग
साथ ही आंतरिक मूल्यांकन जमा करने की समय सीमा को भी बढ़ाया जाय। डूटा के अध्यक्ष डॉक्टर राजीब रे ने लिखा है कि मई में कोरोना महामरी के पीक पर आने की बात कही जा रही है। वहीं इसी दौरान ओपन बुक एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आयोजित होने हैं। लिहाजा छात्रों और शिक्षकों को अतिरिक्त तनाव नहीं दिया जाना चाहिए वो पहले से ही काफी कठिन समय से गुजर रहे हैं।

AAP विधायक चड्ढा ने दी दिल्ली को मिल रही ऑक्सीजन की जानकारी 

ऑनलाइन परामर्श के लिए यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों का बनाएं पैनल 
इसके साथ ही शिक्षकों का ये भी कहना है कि यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों का एक पैनल बनाया जाना चाहिए जिनसे ऑनलाइन परामर्श लिया जा सके। साथ ही संक्रमित शिक्षकों के लिए जब तक वो बीमार हैं तब तक की पेड लीव की व्यवस्था भी की जाए। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.