Saturday, Sep 30, 2023
-->
delhi-university-more-than-72-thousand-took-seats-in-the-first-list

दिल्ली विश्वविद्यालय : पहली लिस्ट में 72 हजार से ज्यादा ने ली सीट 

  • Updated on 10/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर चुका है। शनिवार को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीसीएसी) के पहले राउंड में सीट स्वीकारने की समय सीमा दोपहर 12 बजे तक समाप्त हो गई है।


 डीयू द्वारा पहली सूची में कुल 80164 सीटें आवंटित की गई थी, जिसमें से शनिवार को सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि व समय दोपहर 12 बजे तक 72,865 छात्रों ने आवंटित सीटें स्वीकार कर ली हैं। इनमें से 43470 छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। मालूम हो, पहले कॉलेजों को 22 अक्तूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन सत्यापित और स्वीकृत करने का समय था, जिसे शुक्रवार को बढ़ाकर 23 अक्तूबर दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। प्रवेश शुक्ल के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर शाम 5 बजे तक है।


डीयू प्रशासन ने साफ किया है कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल/पीडब्ल्यूबीडी / सीडब्ल्यू श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने के लिए उनके आवश्यक दस्तावेज / प्रमाण पत्र (जैसा लागू हो) निर्धारित प्रारूप में विश्वविद्यालय की सामान्य सीट आवंटन प्रणाली में आवेदन करते समय प्रस्तुत किए जाने हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.