नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में जारी हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी नेता प्रतिपक्ष राम वीर सिंह बिधूड़ी और कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा भी मौजूद रहे।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah is chairing a meeting with Delhi CM Arvind Kejriwal, Lt Governor Anil Baijal, Police Commissioner Amulya Patnaik, Congress leader Subhash Chopra, BJP leaders Manoj Tiwari & Rambir Singh Bidhuri and others. #NortheastDelhi pic.twitter.com/iz2ohNeSNo — ANI (@ANI) February 25, 2020
Delhi: Union Home Minister Amit Shah is chairing a meeting with Delhi CM Arvind Kejriwal, Lt Governor Anil Baijal, Police Commissioner Amulya Patnaik, Congress leader Subhash Chopra, BJP leaders Manoj Tiwari & Rambir Singh Bidhuri and others. #NortheastDelhi pic.twitter.com/iz2ohNeSNo
बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी चाहते हैं कि हिंसा रुके, आज गृहमंत्री ने बैठक भी बुलाई थी। ये बैठक सकारात्मक रही। सभी राजनीतिक दलों ने इस बात का आश्वासन दिया है कि दिल्ली में शांति बहाल की जाएगी। वहीं सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना को भी तैनात किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी जरूरत नहीं है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
दिल्ली में आज भी हुई हिंसा आज मंगलवार को भी दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। दिल्ली में हिंसक घटनाएं रविवार से हो रही हैं। हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से उत्तर पूर्वी जिला के कई अन्य इलाकों में धारा 144 लागू करने के बाद कफ्र्यू (Curfew) लगा दिया गया है। थाना स्तर पर भी पुलिसकर्मी गश्त पर लगाए गए हैं। ऐसे में लोगों की भीड़ को इकट्ठा होने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस को जगह-जगह लगाया गया है। वहीं दस थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू का माहौल है। दिल्ली पुलिस की ओर से थाना स्तर पर भी शांति बहाली को लेकर बाइक व ईआरवी वाहनों के द्वारा मार्च किया जा रहा है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक दिल्ली में मंगलवार को भी जारी हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो रही हिंसा से चिंतित हूं। हम सभी को मिलकर अपने शहर में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करना चाहिए। मैं फिर से सभी को हिंसा से दूर करने का आग्रह करता हूं। कुछ ही समय में वरिष्ठ अधिकारियों और हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों के साथ बैठक करूंगा।
5 लोगों की मौत 105 घायल अब तक इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 105 लोग घायल हैं। इस प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल रतनलाल और चार उपद्रवियों की भी मौत हो गई। इनके नाम फुरकान, राहुल और शाहिद बताए गए हैं। इसके अलावा पूर्वी जोन के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार, शाहदरा जोन के डीसीपी अमित शर्मा समेत 37 पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सरेआम गोलियां चलाईं और 30 से अधिक जगहों पर आगजनी की।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...