Friday, Sep 29, 2023
-->
delhi violence amit shah will hold meeting with lg anil baijal cm arvind kejriwal

#DelhiRiots: शाह के साथ बैठक के बाद बोले केजरीवाल- सब मिलकर करेंगे शांति बहाल

  • Updated on 2/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में जारी हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी नेता प्रतिपक्ष राम वीर सिंह बिधूड़ी और कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा भी मौजूद रहे।  

बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी चाहते हैं कि हिंसा रुके, आज गृहमंत्री ने बैठक भी बुलाई थी। ये बैठक सकारात्मक रही। सभी राजनीतिक दलों ने इस बात का आश्वासन दिया है कि दिल्ली में शांति बहाल की जाएगी। वहीं सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सेना को भी तैनात किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी जरूरत नहीं है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

दिल्ली में आज भी हुई हिंसा
आज मंगलवार को भी दिल्ली के ब्रह्मपुरी और मौजपुर इलाके में पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। दिल्ली में हिंसक घटनाएं रविवार से हो रही हैं। हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से उत्तर पूर्वी जिला के कई अन्य इलाकों में धारा 144 लागू करने के बाद कफ्र्यू (Curfew) लगा दिया गया है। थाना स्तर पर भी पुलिसकर्मी गश्त पर लगाए गए हैं। ऐसे में लोगों की भीड़ को इकट्ठा होने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस को जगह-जगह लगाया गया है। वहीं दस थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू का माहौल है। दिल्ली पुलिस की ओर से थाना स्तर पर भी शांति बहाली को लेकर बाइक व ईआरवी वाहनों के द्वारा मार्च किया जा रहा है।

CAA विरोध: दिल्ली में हिंसा बरकरार, 5 की मौत 105 घायल, मेट्रो स्टेशन बंद

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
दिल्ली में मंगलवार को भी जारी हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो रही हिंसा से चिंतित हूं। हम सभी को मिलकर अपने शहर में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करना चाहिए। मैं फिर से सभी को हिंसा से दूर करने का आग्रह करता हूं। कुछ ही समय में वरिष्ठ अधिकारियों और हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों के साथ बैठक करूंगा।

दिल्ली में हिंसा: सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक

5 लोगों की मौत 105 घायल
अब तक इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 105 लोग घायल हैं। इस प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल रतनलाल और चार उपद्रवियों की भी मौत हो गई। इनके नाम फुरकान, राहुल और शाहिद बताए गए हैं। इसके अलावा पूर्वी जोन के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार, शाहदरा जोन के डीसीपी अमित शर्मा समेत 37 पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सरेआम गोलियां चलाईं और 30 से अधिक जगहों पर आगजनी की। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.