Saturday, Sep 30, 2023
-->
delhi violence arvind kejriwal has called an urgent meeting at his residence

#DelhiRiots: हिंसा के बाद घायलों से मिलने GTB अस्पताल पहुंचे CM केजरीवाल

  • Updated on 2/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली में हिंसा लगातार जारी है। अब तक इस हिंसा में 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) अपने मंत्री और विधायकों के साथ राजघाट पर पहुंचने के बाद अब दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हिंसा में घायल लोगों से मिलने पहुंचे है। 


दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रात लाल के अन्तिम संस्कार में गृह मंत्री नित्यानंद राय पहुच गए हैं।


इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने अपने आवास में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों को बुलाया गया। इस बैठक में बीजेपी विधायक भी मौजूद रहे। इस बैठक के बाद मुख्मयंत्री अरविदं केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर हम चिंतत हैं। इस हिंसा के चलते सैकड़ों पुलिसकर्मी और आम नागिरक घायल हुए हैं। कुछ लोगों की जान भी चली गई है। घरों और दुनाकों को जलाया गया है। ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के पुलिसकर्मी उचित कार्रवाई नहीं कर पाते, ऊपर से ऑडर आने का इंतजार ही करते रह जाते हैं।

अस्पताल प्रशासन और दमकल विभाग को दिए ये आदेश
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं से सटे इलाकों से उपद्रवी आ रहे हैं। इसलिए दिल्ली के बॉर्डर को सील किए जाने की जरूरत है।  सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पताल प्रशासन को कहा गया है कि इलाज के लिए आ रहे घायलों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए। दमकल विभाग को भी दिल्ली पुलिस के साथ सामन्जस्य बैठाते हुए हिंसा प्रभावित इलाकों में काम करने के लिए कहा गया है। 

'सब मिलकर करें शांति बहाल करने का प्रयास'
बता दें कि दिल्ली में आज मंगलवार सुबह ब्रह्मपुरी और मौजपुर में फिर से हिंसा शुरू हो चुकी है। लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं। बैठक से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो रही हिंसा से चिंतित हूं। हम सभी को मिलकर अपने शहर में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करना चाहिए। मैं फिर से सभी को हिंसा से दूर करने का आग्रह करता हूं। कुछ ही समय में वरिष्ठ अधिकारियों और हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों के साथ बैठक करूंगा।  

CAA विरोध: दिल्ली में हिंसा बरकरार, 5 की मौत 105 घायल, मेट्रो स्टेशन बंद

अमित शाह ने बुलाई बैठक
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक में स्थिति के बारे में जानकारी ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘प्रदर्शनकारी का पुलिस पर बंदूक तानना बर्दाश्त के लायक नहीं है। पुलिस आयुक्त को आदेश दे दिए हैं कि हिंसा पर कैसे काबू पाना है, वह स्वयं तय करे।’ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मिश्रा को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शन सुबह 12 बजे से शुरू हुआ और देर रात तक जारी रहा। 

पिटती रही पुलिस लेकिन बरता संयम
हाल में ही गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए संयम का पाठ पढ़ाया था, शायद इसी का नतीजा था कि सरेआम सड़कों पर पुलिसकर्मी पिटते रहे, लाठी खाई, यहां तक की प्रदर्शनकारियों ने पिस्टल तक तानी, बावजूद इसके पुलिसकर्मियों ने संयम नहीं खोया। सीआरपीएफ के जवानों ने एक बार अपने अधिकारियों से गोली चलाने की अनुमति भी मांगी लेकिन दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने संयम बनाए रखा।

दिल्ली में कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, परीक्षाएं स्थगित :मनीष सिसोदिया

हिंसक प्रदर्शन के चलते 5 मेट्रो स्टेशन बंद
हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को भी जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन सुबह से ही बंद कर दिए गए हैं।  

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.