नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा और कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने कहा है कि भड़काऊ भाषण देने वाला चाहे किसी भी पार्टी का हो, कपिल मिश्रा हो या कोई और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रावाई होनी चाहिए।
BJP MP Gautam Gambhir on Kapil Mishra's speech: No matter who the person is, whether he is Kapil Mishra or anyone else, belonging to any party, if he has given any provoking speech then strict action should be taken against him. #NortheastDelhi pic.twitter.com/pBmtBORxIY — ANI (@ANI) February 25, 2020
BJP MP Gautam Gambhir on Kapil Mishra's speech: No matter who the person is, whether he is Kapil Mishra or anyone else, belonging to any party, if he has given any provoking speech then strict action should be taken against him. #NortheastDelhi pic.twitter.com/pBmtBORxIY
बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) द्वारा रास्ता खुलवाने के लिए दिया गए भाषण के चलते उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कपिल मिश्रा के भाषण के बाद दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन हिंसा में बदल गए। सीएए के विरोधी और समर्थक आपस में भिड़ गए। दिल्ली पुलिस का कहना है कि कपिल मिश्रा के खिलाफ सख्त करवाई होगी। गृहमंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि अभी तक के प्रकरण में उनका क्या रोल है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिंसा में वो भी शामिल थे।
'हम आपकी भी नहीं सुनेंगे' कपिल मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए उनके घर भी पहुंची थी, लेकिन वो वहां नहीं मिले। कपिल मिश्रा ने कहा था कि तीन दिन में अगर दिल्ली पुलिस रास्ता नहीं खुलवाएगी तो फिर हम किसी की नहीं सुनेंगे। कपिल मिश्रा ने कहा था कि रविवार को कहा था कि 'कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) दिल्ली आ रहे हैं, इसलिए यह ऐसा कर रहे हैं वह कहते है कि यह लोग यही चाहते है कि दिल्ली में आग लगी रहे, मै आपको कहना चाहता हूं कि ट्रंप के जाने तक आप जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा लीजिए नहीं तो उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे'।
हिंसा के बाद बदले कपिल मिश्रा, किया ये ट्वीट इसके बाद से दिल्ली में जो हिंसा भड़की वो अब तक शांत नहीं हुई है। हालांकि, हिंसा के बाद कपिल मिश्रा का एक और बयान सामने आया। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरी सभी से अपील हैं कि हिंसा से कोई समाधान नहीं निकलता। हिंसा किसी विवाद का हल नहीं दिल्ली का भाईचारा बना रहे इसी में सबकी भलाई है। CAA समर्थक हो या CAA विरोधी या कोई भी, हिंसा तुरंत बंद होनी चाहिए मेरी पुनः अपील, हिंसा बंद कीजिए'।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां