Tuesday, May 30, 2023
-->
delhi-violence-mandir-masjid-not-harm

दिल्ली में दिखी एकता की मिसाल, मंदिर-मस्जिद पर नहीं आने दी आंच

  • Updated on 2/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नार्थ ईस्ट दिल्ली (North East Delhi) में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान विजय पार्क और यमुना विहार (Yamuna Vihar) इलाके में हिन्दुओं और मुसलमानों ने मिलकर दंगाइयों को कॉलोनी में नहीं घुसने दिया। यही कारण था कि दंगाई सिर्फ सड़क तक ही पहुंच सके। भाईचारे का सबूत देते हुए दोनों समुदायों ने यमुना विहार का सी-12 और इससे लगता विजय पार्क के मंदिर-मस्जिदों को आंच नहीं आने दी।

भड़काऊ बयान देने वाले BJP के 3 नेताओं के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई आज

सीएए के खिलाफ लोग सड़कों पर
इन दोनों इलाके में हिन्दू-मुस्लिम की मिलजुली आबादी रहती है। यहां बरसों से लोग आपस में मिल जुलकर रहते हैं। यहां की खासियत यह है कि क्षेत्र में मंदिर और मस्जिद में करीब 100 मीटर का अंतर है और शाम को मस्जिद से अजान और मंदिर से शंख की आवाज एक ही समय पर आने पर आजतक किसी को ऐतराज नहीं हुआ। ज्ञात हो कि जाफराबाद (Jafrabad) में सीएए (CAA) के खिलाफ और मौजपुर (Maujpur) में इस कानून के समर्थन में लोग सड़कों पर बैठ गए थे।

अब तक 28 की मौत, आईबी कर्मी की हत्या के बाद डोभाल एक्शन मोड में

दोनों धर्मों के धार्मिक स्थल बिल्कुल सुरक्षित
इसके बाद रविवार को दोनों गुटों के बीच हिंसा हुई थी, जिसने सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया था और हिंसा की चपेट में लगभग पूरा जिला आ गया था। इसके बाद सोमवार-मंगलवार रात को काफी हिंसा हुई। स्थानीय लोगों का कहना था कि हम यहां प्यार मोहब्बत से रहते हैं और आगे भी रहेंगे। दंगाई इलाके के रहने वाले नहीं है। वह बाहर से आ रहे और हम सब मिलकर उन्हें कॉलोनी में घुसने नहीं दे रहे हैं। दोनों धर्मों के धार्मिक स्थल बिल्कुल सुरक्षित हैं।

 बार एसोसिएशन ने पीएम मोदी की तारीफ पर न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा से जताई असहमति

बाहर से लोगों ने किया माहौल खराब 
दोनों समुदाय के लोगों का कहना था कि ईद पर वे हमारे यहां आते हैं और दिवाली (Diwali) पर हम उनके यहां जाते हैं। सुख दुख में साथ रहते हैं। कभी नहीं लगा कि हम लोग अलग अलग धर्मों से हैं। अब बाहर से लोग आकर यहां माहौल खराब कर रहे हैं, हिंसा कर रहे हैं। हम सब मिलकर रात को पहरा दे रहे हैं और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दे रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.