Saturday, Mar 25, 2023
-->
delhi violence opposition uproar in parliament modi bjp govt ready to discuss after holi 2020

दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा, सरकार होली के बाद चर्चा को तैयार

  • Updated on 3/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लोकसभा में दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) पर जल्द ही चर्चा कराने और मोदी सरकार से जवाब की मांग कर रहे कांग्रेस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और सपा समेत विपक्षी सदस्यों के भारी शोर-शराबे के कारण बुधवार को प्रश्नकाल नहीं चल सका। हंगामे के कारण पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने कार्यवाही सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत से ही कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल सदन में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर तत्काल चर्चा शुरू कराने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। 

उन्‍नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्‍या के मामले में भी कुलदीप सेंगर दोषी करार

बहरहाल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को सदन में कहा कि सरकार सामान्य स्थिति बहाल होने पर होली के बाद दिल्ली की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर चर्चा कराने को तैयार है और अभी (विपक्ष) सदन की कार्यवाही चलने देनी चाहिए। जोशी ने कहा, 'सरकार 11 मार्च को लोकसभा में और 12 मार्च को राज्यसभा में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।' उन्होंने कहा कि संवैधानिक दायित्व हैं और विधेयक पारित करना है। जोशी ने कहा कि हम चर्चा को तैयार हैं लेकिन विपक्ष सदन नहीं चलने देना चाहता। 

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज

इससे पहले, आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सहित विपक्षी दल दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग करने लगे। कांग्रेस सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास आकर नारेबाजी करने लगे। उनके हाथों में तख्तियां थी, जिन पर लिखा था, ‘‘अमित शाह इस्तीफा दो।’’ कांग्रेस सदस्य ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ के नारे भी लगा रहे थे। 

BJP नेता शाइना एन सी के पति को लगाई 8 करोड़ रुपये की चपत, केस दर्ज

तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपने स्थानों से ही मांग कर रहे थे। इस बीच, पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने शोर-शराबा करने वाले सदस्यों से अपने स्थान पर जाने तथा कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान दो प्रश्न भी लिये। शोर-शराबा थमता नहीं देख पीठासीन सभापति सोलंकी ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 

क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान

वाम सांसदों ने संसद में किया विरोध प्रदर्शन
वाम दलों के सांसदों ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं कराने के विरोध में बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। माकपा के राज्यसभा सदस्य टीके रंगराजन की अगुवाई में वाम सदस्यों ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। ये लोग दिल्ली हिंसा को रोकने में नाकामी के लिए पुलिस की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराते हुये गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की भी मांग कर रहे थे। 

ममता ने CAA विरोध के बीच शरणार्थी कॉलोनियों पर लिया बड़ा फैसला

प्रदर्शन में शामिल माकपा के राज्यसभा सदस्य के के रागेश ने कहा कि विपक्ष एक स्वर से संसद के दोनों सदनों में दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहा है। लेकिन सत्तापक्ष चर्चा से बच रहा है। उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष की बात सुनी नहीं जा रही है इसलिये वामदलों ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होने के साथ ही विपक्ष दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग कर रहा है।

राज्यसभा में तीसरे दिन भी कार्यवाही रही बाधित
दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर जल्दी चर्चा कराने की मांग कर रहे विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी। सभापति एम वेंकैया नायडू ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद घोषणा की कि उन्हें 267 के तहत कुछ नोटिस मिले हैं और वह इस संबंध में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मिलेंगे और तय करेंगे कि किस नियम के तहत इस मुद्दे पर चर्चा हो।

कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज

उन्होंने होली के बाद इस पर चर्चा कराने की बात की। इसके बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। तृणमूल के कुछ सदस्य आसन के पास भी आ गए। नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत रहने और सदन चलने देने की अपील की। लेकिन सदस्यों का हंगामा जारी रहा। उन्होंने कहा कि शून्यकाल के तहत कुल 16 मुद्दे स्वीकार किए गए हैं जिनमें कोरोना वायरस जैसे अहम मुद्दे भी हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ सदस्य नहीं चाहते कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले। इसके बाद उन्होंने 11 बजकर करीब 10 मिनट पर बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन ने अपने पूर्व सदस्य भद्रेश्वर बरगोंहाइ को श्रद्धांजलि दी। उनका पिछले दिनों निधन हो गया था। 

comments

.
.
.
.
.