नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कमिश्नर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर से हमने दो संदर्भों के बारे में बात की है। एक यह कि रविवार को जिस तरह से पूरे दिल्ली के अंदर अफवाहें (Rumors) फैलाई गईं,उस पर कैसे रोक लगाई जाए, क्योंकि उसका असर नार्थ-ईस्ट (North East Delhi) के इलाके में देखा गया। दोबारा लोगों में एक डर पैदा हुआ। उसको कैसे नियंत्रित किया जाए।
दूसरा,अभी बहुत सारे लोग अरेस्ट हो रहे हैं, पुलिस उनको ले जा रही है, उनकी सूचना उनके परिवार को नहीं मिल पा रही है। ऐसे परिवार के लोग चारों तरफ भटक रहे हैं। कोई अस्पताल में ढूंढ रहा है, कोई थाने में जाकर ढूंढ रहा है। गोपाल राय ने कहा कि हमने बातचीत की है कि जिसको भी पुलिस थाने ले जा रही है, उसके अभिभावकों को जरूर सूचना दी जाए। जिससे उन्हें पता हो कि उनके परिवार के सदस्य को पुलिस थाने ले गई है और किस वजह से ले गई है।
जानकारी न होने से अनावश्यक तनाव जानकारी न होने की वजह से अनावश्यक तनाव पैदा हो रहा है। आज सुबह बहुत सारे लोगों ने बताया कि उनके बच्चे गायब हैं। उनको पता नहीं है कि उनके बच्चे कहां हैं। नाले में से कुछ शव मिला तो लोगों को लगा कि शायद उनके बच्चे हैं। हमने मांग की कि एक सिस्टम बन जाए, जिससे कि पुलिस जिनको ले जा रही है,उसके अभिभावकों को सही सूचना दी जा सके। जिससे कोई तनाव पैदा न हो। इसके अलावा हमने बात की है कि वहां पर जो पुलिस और जनप्रतिनिधि हैं,उनके साथ शांति व सद्भावना की बैठक की जाए।
अफवाहों पर अब तक 100 मामले दर्ज बता दें कि दिल्ली (Delhi) में दंगे (Riots) की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ अब तक 100 मामले दर्ज हो चुके हैं। सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आईपीसी (IPC) के तहत 10 केस रजिस्टर किए और दिल्ली पुलिस एक्ट के सेक्शन 65 के तहत 163 केस दर्ज किए हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम को डेढ़ सौ से ज्यादा दंगे की सूचना रविवार शाम दिल्ली में एक के बाद एक डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचनाएं मिलीं। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला। हर एक कॉल पर पुलिस पहुंची। कॉल को अफवाह ही पाया गया। पुलिस ने लोगों को असलियत बताकर शांत किया। बाद में शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर बाहरी, रोहिणी और उत्तरी पश्चिम जिला पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जितनी भी कॉल आई थीं, उनको देखा जा रहा है। जिनके बाद कुछ और की भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।
पुलिस हिरासत से रिहा हुए पहलवान जल्द करेंगे अपनी अगली रणनीति का ऐलान
दिल्ली में आदिवासियों के प्रदर्शन के बीच मणिपुर की यात्रा पर इंफाल...
बारिश ने रोका IPL फाइनल, सुपर किंग्स को 215 का लक्ष्य
हरियाणा के जींद मे AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे केजरीवाल
हिमाचल के CM सुक्खू ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, केंद्रीय...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर अनुराग ठाकुर ने रखा...
CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में रोल्स-रॉयस, अधिकारियों के खिलाफ दर्ज...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखकर...
शाहबाद डेरी हत्याकांड को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे केजरीवाल
भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है:...