नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नव वर्ष के मौके पर देर रात तक जश्न मनाने वाले लोग इस बार घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। नाइट कर्फ्यू के चलते रात 11 बजे के बाद दिल्ली की सड़कों पर निकलना मना है। उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा। दिल्ली सरकार और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नव वर्ष के मौके पर वह घरों से बाहर न निकलें। घर में ही रहकर परिवार के साथ जश्न मनाएं।
जानकारी के अनुसार नव वर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर दिल्ली में अलग-अलग जगह पर बड़े आयोजन किए जाते हैं। विभिन्न होटलों के अंदर नए साल की पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं। दिल्ली के अधिकांश होटल, बार, रेस्टोरेंट आदि नए साल के मौके पर फुल होते हैं।
खासतौर से कनॉट प्लेस के आसपास नए साल पर जश्न मनाया जाता है। यहां पर हजारों की संख्या में लोग जश्न के लिए इकट्ठा होते हैं। सेंट्रल पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं। दिल्ली में कोविड संक्रमण के बढ़ऩे की वजह से इस वर्ष इस तरह के आयोजन देर रात तक नही चल सकेंगे। नाइट कर्फ्यू के चलते रात 11 बजे से पहले लोगों को घर लौटना होगा।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार का हुड़दंग करने वाले और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड को ध्यान में रखते हुए परिवार के साथ घर पर ही जश्न मनाएं। उधर सुरक्षा और नाइट कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस सड़कों पर तैनात रहेगी।
नववर्ष की पूर्व संध्या के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रीय राजधानी में हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा नये साल की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से जारी कोविड- उपयुक्त व्यवहार संबंधी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू कराया जाए। पुलिस के मुताबिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की ओर से रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के अलावा नये साल की पूर्व संध्या के मद्देनजर अति संवेदनशील माने जाने वाले कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, हौज खास और अन्य इलाकों में गश्त बढ़ा दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पुलिसर्किमयों की विशेष टीमों को भी तैनात किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने कहा, पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है। डीडीएमए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन हो यह सुनिश्चित किया जाएगा और नागरिकों से दिशा- निर्देशों का पालन करने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का अनुरोध किया जाता है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी