Monday, Dec 11, 2023
-->
delhi-women-commission-chairperson-maliwal-opens-front-against-brij-bhushan

बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने खोला मोर्चा

  • Updated on 7/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर अपने वीडियो में स्वाति मालीवाल कहा है कि बृजभूषण सिंह की जगह जेल में है, संसद में नहीं। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। 

बता दें कि इससे पहले भी स्वाति मालीवाल ने महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी को लेकर ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'हद है बेशर्मी और गुंडागर्दी की। चलते कैमरा पर #Brijbhushan एक महिला पत्रकार से ऐसी बदतमीज़ी कर रहा है। जिस तरह इस आदमी को बचाया गया इसका हौसला अब सातवें आसमान पर है। इसे पता है कुछ भी कर लो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता…'
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.