Sunday, Apr 02, 2023
-->
demand to postpone neet ug exam till august

नीट यूजी परीक्षा को अगस्त तक टालने की मांग

  • Updated on 6/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देशभर में 17 जुलाई को आयोजित होने जा रही मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 को स्थगित करने के लिए छात्रों ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा है। इतना ही नहीं छात्रों ने हैशटैग जस्टिस फॉर नीट यूजी से ट्विटर पर 10 लाख से अधिक ट्वीट किए हैं। छात्रों का कहना है कि 12वीं परीक्षा अभी खत्म हुई हैं। वह जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में आयोजित की जाने वाली सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

छात्रों ने किए 10 लाख ट्वीट, शिक्षा मंत्री को लिखा खत
साथ-साथ उन्हें नीट यूजी की तैयारी करनी पढ़ रही है। नीट यूजी की तैयारी के लिए छात्रों के पास समय कम बचा हुआ है। अभ्यर्थियों का कहना है कि नीट यूजी छात्रों का नया सत्र हाल ही में शुरू हुआ है। फिर अगला सत्र कब तक शुरू होगा। क्या तब तक छात्र इंतजार करते रहेंगे। छात्रों ने शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में मांग की है कि वह अगस्त तक नीट यूजी परीक्षा को टाल दें। ताकि छात्रों को अन्य परीक्षाओं के लिए समय मिल सके।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.