नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को मांग की कि ‘वोटर वेरीफिएबल पेपर आडिट ट्रेल स्लिप (वीवीपीएटी पर्ची) को एक ‘‘माइक्रोचिप मुक्त मतपेटी'' में डाला जाए और चुनाव परिणाम की घोषणा केवल वीवीपैट के आधार पर की जाए।
भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के खिलाफ खिलाड़ियों का आंदोलन : लखनऊ में आयोजित होने वाला कैंप रद्द
सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के दौरान पंजाब के पठानकोट से फोन पर ‘पीटीआई' से कहा, ‘‘हमारा मुख्य मुद्दा यह है कि जिस बॉक्स में मतदाता वीवीपैट पर्ची डालता है उसमें कोई माइक्रोचिप नहीं होनी चाहिए और चुनाव परिणाम इसके आधार पर ही घोषित किए जाने चाहिए।'' वीवीपैट सिस्टम डाले गए सभी मतों का भौतिक पर्ची रखता है। यह मतदाताओं को यह सत्यापित करने की सुविधा देता है कि उनका वोट उसी उम्मीदवार को गया है जिसे वह डालना चाह रहे थे। इससे पहले दिन में, सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और रिमोट वोटिंग मशीन (आरवीएम) को लेकर कई ट्वीट किए।
WFI प्रमुख बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, ‘‘ हम आरवीएम पर सर्वदलीय बैठक आयोजित करने के लिए ईसीआई (भारत निर्वाचन आयोग) के आभारी हैं। हमारे संविधान और लोकतंत्र के हित में चुनाव आयोग को संदेह से परे होना चाहिए।'' सिंह की यह टिप्पणी ईसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और प्रादेशिक राजनीतिक दलों के साथ दूरस्थ मतदान पर अपने प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किये जाने के कुछ दिन बाद आई है।
DCW की अध्यक्ष मालीवाल से बदसलूकी : केजरीवाल ने LG सक्सेना पर साधा निशाना
इस प्रस्ताव का उद्देश्य प्रवासियों को वोट डालने की सुविधा प्रदान करना है। हालांकि अधिकांश विपक्षी दलों ने घरेलू प्रवासियों की परिभाषा सहित कई मामलों पर व्यापक सहमति बनाने के लिए कहा है। सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ईवीएम के मुद्दे पर भरोसे की भारी कमी है। चिप वाली कोई मशीन ‘टेम्पर प्रूफ' (छेड़छाड़ की आशंका से मुक्त) नहीं है। यह एक सार्वभौमिक सत्य है।
कोर्ट ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की मौत के मामले में सेंगर को दी अंतरिम जमानत
ईसीआई को नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं और राजनीतिक दलों को उनके द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर संतुष्ट करना चाहिए।'' कांग्रेस नेता सिंह ने साफ किया कि वह मतपत्र से मतदान के लिए दबाव नहीं बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मतपत्र द्वारा मतदान का सुझाव नहीं दे रहा हूं। मैं जो सुझाव दे रहा हूं वह बहुत ही सरल और उचित मांग है। मामूली संशोधन के साथ ईवीएम से मतदान।'' उन्होंने ईसीआई से मांग की कि ‘‘ईवीएम पर मतदान के बाद वीवीपैट पर्ची सात सेकंड के बाद बॉक्स में छोड़ने के बजाय मतदाता के हाथ में दी जानी चाहिए। दूसरा- इसके बाद मतदाता पर्ची को माइक्रोचिप मुक्त मतपेटी में डाल दे और तीसरा- वीवीपैट की पर्ची गिनने की मशीन लगवाई जाए और इसके आधार परिणाम घोषित किया जाए।''
कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल की दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की सिफारिश दोहराई
Box Office पर बरकरार है Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई, 200 करोड़ के...
Bholaa Review: मास्टरपीस है अजय देवगन की 'Bholaa', तब्बू और दीपक...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई आकांक्षा दुबे की मौत की वजह, समर...
Ponniyin Selvan 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सिंहासन के लिए फिर...
रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ Prabhas-Kriti की फिल्म 'आदिपुरुष'...
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...
कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी
सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को...
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...