नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। विश्व कोरोना (Coronavirus) संकट के चलते अर्थव्यवस्था काफी निचले स्तर से गुजर रही है। ऐसे में देश के किसानों से जुड़ी समस्या भी जोड़ पकड़े हुए हैं। किसानों से जुड़े तीन अध्यादेशों को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। कई किसान संगठनों के अलावा राजनीतिक दल भी इस अध्यादेश के खिलाफ सामने आ रहे हैं। वह भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या में जुड़े किसान अध्यादेश के खिलाफ बुधवार को संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि अकाली दल भी इसके विरोध में वोटिंग कर सकता है।
संसद के बाहर धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह का कहना है कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के किसान कृषि क्षेत्र से जुड़े तीनों विधायकों के विरोध में संसद के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिर्फ किसान सांसद ही नहीं बल्कि मोदी सरकार के सहयोगी भी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि पंजाब में बीजेपी की पुरानी सहयोगी सिरोही मनी अकाली दल अध्यादेश पर खुश नहीं है, इसलिए वे अध्यादेशों के विरोध में वोटिंग कर सकते हैं।
इन तीन अध्यादेशों के खिलाफ प्रदर्शन दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा सोमवार को तीन विधायक के साथ व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश, आवश्यक वस्तु अध्यादेश, मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान समझौता अध्यादेश, 2020 पास किए गए हैं। इन तीनों अध्यादेशों के आने के बाद से ही केसा लगा था इसका विरोध कर रहे हैं।
अब सरकार इन्हें बिल के रूप में पेश करने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले सरकार के अपने सहयोगी इसके विरोध में खड़े होते दिख रहे हैं और प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले वाम दलों के सदस्यों ने किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर संसद परिषद ने धरना दिया था मंगलवार को वामपंथी सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया और वे अन्य देशों के माध्यम से केंद्र द्वारा लाई गई किसान विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...