Saturday, Jun 03, 2023
-->
department-of-telecom-sought-industry-opinion-about-ban-on-instagram-facebook-whatsapp

फेसबुक, व्हॉट्सएप पर खास हालातों में रोक लगाने के लिए उद्योग से मांगी राय

  • Updated on 8/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दूरसंचार विभाग ने खास हालातों में इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हॉट्सएप, टेलीग्राम जैसी मोबाइल एप पर रोक लगाने के लिए अपनाए जाने वाले तकनीकी उपायों के बारे में उद्योग जगत से राय उनकी मांगी है। विभाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा या शांति व्यवस्था  को लेकर खतरे की स्थिति में इन एप्स को ब्लॉक करने पर विचार मांगे हैं। 

टेनिस खिलाड़ी घोष को रेप का अारोप लगाने वाली लड़की से करनी पड़ी शादी

दूरसंचार विभाग ने 18 जुलाई 2018 को सभी दूरसंचार आपरेटरों, भारतीय इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ (ISPAI), सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (COAI) और अन्य को खत लिखकर आईटी कानून की धारा 69A के अंतर्गत इन एप्लिकेशंस पर रोक लगाने के संदर्भ में उनकी राय जाननी चाही है। 

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 15 नक्सली ढेर

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने इलेक्ट्रानिक्स व आईटी मंत्रालय और विधि प्रवर्तन एजेंसियों से आईटी कानून की धारा 69ए में जरूरत पड़ने पर इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हॉट्सएप, टेलीग्राम आदि को ब्लॉक करने के बारे पूछा है।' आईटी कानून की धारा 69ए किसी कंप्यूटर स्रोत से किसी सूचना को जनता तक पहुंचने से रोकने के लिए निर्देश देने के अधिकारों से संबंधित है। 

यूपी में भी मुजफ्फरपुर जैसा कांड उजागर, हरकत में योगी सरकार, सियासत तेज

यह कानून केंद्र सरकार या सरकार की ओर से अधिकृत किसी अधिकारी को देश की संप्रभुता, रक्षा, सुरक्षा, दूसरे देशों से दोस्ताना संबंध या शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका की स्थिति में इंटरनेट पर सूचना पर रोक लगाने का अधिकार देता है। हाल के समय में भारत में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की अनेक घटनाएं सामने आई हैं। ये घटनाएं सोशल मीडिया पर अफवाहों की वजह से हुई हैं। 

विदेशी पर्यटकों के लिए फिलहाल GST रिफंड की राहत नहीं

लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप अपने प्लेटफार्म के दुरुपयोग को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही है। व्हॉट्सएप से प्रसारित फर्जी खबरों की वजह से ही भीड़ द्वारा किसी की पिटाई की घटनाएं हुई हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि व्हॉट्सएप ने संदेशों का ‘पता लगाने’ और उसके मूल स्रोत की जानकारी देने के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है, जबकि कंपनी से सरकार की यह प्रमुख मांग है। 

दिल्ली ने निवेश में गुजरात को छोड़ा पीछे, केजरीवाल की बांछे खिलीं

सूत्र ने कहा कि ऐसे में मंत्रालय की चिंता दूर नहीं हो पाई है और इसके दुरुपयोग की संभावना अभी भी बनी हुई है। पिछले महीने सरकार ने व्हॉट्सएप द्वारा पूर्व में फर्जी खबरों को रोकने के लिए जो उपाय सुझाए थे, उन पर असंतोष जताया था। आईटी मंत्रालय का कहना है कि व्हॉट्सएप अपने प्लेटफार्म के दुरुपयोग को लेकर अपने दायित्व से भाग नहीं सकती।

मुजफ्फरपुर-देवरिया कांड को लेकर सभी सांसदों पर मेनका गांधी का फूटा गुस्सा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.