Tuesday, May 30, 2023
-->
department will make long delayed ration card 8 lakh beneficiaries will benefit rkdsnt

लंबे समय से लटके राशन कार्ड जल्द बनाएगा विभाग, 8 लाख लाभार्थियों को होगा फायदा

  • Updated on 7/14/2020


नई दिल्ली/अनामिका सिंह। काफी लंबे समय से राशनकार्ड द्वारा सरकारी राशन प्राप्त करने वाले आवेदकों के लिए सुकून भरी खबर है। जल्द ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राजधानी में रहने वाले 1‐2 लाख आवेदकों को राशन कार्ड बनाकर देने वाला है, जिन्होंने काफी लंबे समय से राशनकार्ड के लिए आवेदन किया हुआ था। जिसके बाद 8 लाख लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत सरकारी राशन का लाभ मिल पाएगा।

सचिन पायलट को लेकर प्रिया दत्त बोलीं- कांग्रेस ने एक प्रभावशाली नेता को खो दिया


बता दें कि 10 जुलाई को खाद्य आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मीटिंग की थी। जिसमें तय किया गया है कि राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वाले 1‐8 लाख आवेदकों में से 1‐2 लाख आवेदकों का नया राशनकार्ड बना दिया जाए। मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के लिए तय किए गए कोटे में से 1‐2 लाख राशनकार्ड ना बनने की वजह से 8 लाख लोग सरकारी राशन का लाभ नहीं ले पा रहे थे। जिसके लिए लगातार केंद्र सरकार द्वारा बार-बार जोर देकर कहा जा रहा था। इसमें देरी की वजह 20 फूड एंड सप्लाई ऑफिसर (एफएसओ) द्वारा समय पर रिपोर्ट ना देना भी बताया गया है। 

गुजरात : कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों पर एंबुलेंस ड्राइवर ने उठाए सवाल, केस दर्ज

आयुक्त ने सह आयुक्तों को कठोर निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी 3 माह के भीतर नए राशनकार्ड बनाए जाने के काम को खत्म किया जाए और हर महीने 40 हजार लाभार्थियों राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जोडा जाए वो बिना किसी देरी के होना चाहिए। वहीं आईटी डिपार्टमेंट को कहा गया है कि सर्किल लेवल पर आने वाली परेशानियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए दूर किया जाए। एफएसओ व एफएसआई पर पूरी तरह निगरानी रखने व बिना किसी देरी के नए राशनकार्ड बनाने को सुनिश्चित करवाने का काम प्रत्येक जिले के सह आयुक्त करेंगे। हालांकि उन्होंने कोविड के संक्रमण से बिना डरे निरंतर काम करने वाले विभागीय अधिकारियों की हौसलाअफजाई भी की है।

कवि वरवर राव की रिहाई के लिए कांग्रेस नेता ने लगाई पीएम मोदी से गुहार

अब विधायक व सांसदों द्वारा चयनित केंद्रों से मिलेगा राशन

दिल्ली कैबिनेट के निर्देशानुसार स्कूलों में बने राशन वितरण प्वाइंट से बंटने वाले राशन को वितरित करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई थी। ऐसे लोग जो इन श्रेणी में लाभार्थी हैं उन्हें अब विभाग के आदेशानुसार विधायक, सांसदों व मंत्रियों द्वारा चयनित किए गए केंद्रों से राशन दिया जाएगा। बचे हुए राशन को स्कूल प्वाइंट से स्थानांतरित करने की जिम्मेदारी सह आयुक्त को दी गई है। बचे हुए राशन की डिटेल सर्किल कार्यालयों में रहेगी और इस बाबत जनता संवाद की टीम को सूचित किया जाएगा। जिसके बाद वंचित लाभार्थी को मैसेज द्वारा सूचित कर राशन वितरित किया जाएगा।

मिलिये- दिल्ली की पहली महिला प्लाज्मा डोनर से, CM केजरीवाल ने खुद किया फोन

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.