Saturday, Sep 30, 2023
-->

हनीप्रीत नहीं अब इनके हाथ होगा डेरा का साम्राज्‍य, जानिए कौन है ये शख्स

  • Updated on 9/5/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। रेप के आरोप में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 20 साल की जेल की सजा काट रहे हैं। इसके बाद से ही चर्चा हो रहा है कि आखिर कौन डेरा के अरबों के साम्राज्‍य का नया मुखिया होगा। हालांकि इसके लिए पहले नंबर पर गुरमीत के मुंहबोली बेटी हनीप्रीत और दूसरे नंबर पर बेटे जसमीत इंसा का नाम आ रहा था, लेकिन अब हनीप्रीत के खिलाफ लुकऑउट जारी होने के बाद इनके नामों पर रोक लग गई है।  

SC ने गूगल, फेसबुक से आपत्तिजनक वीडियो पर मांगी जानकारी

डेरा से हनीप्रीत का कोई संबंध नही

इस बीच अब एक और नया नाम सामने आ रहा है जो बेहद ही चौकाने वाला है, जो उत्‍तराधिकारी बनने की दौड़ में नंबर एक पर है। डेरा सच्‍चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना ने डेरा के उत्‍तराधिकारी के बारे में जानकारी दी है। एक चैनल से चर्चा करते हुए चेयरपर्सन ने कहा कि डेरा में नंबर दो की हैसियत रखने वाली विपासना ने दावा किया कि हनीप्रीत का अब डेरा से कोई संबंध नहीं है। 

ये हैं डेरा के उत्‍तराधिकारी

विपासना ने साफ कहा कि राम रहीम का कोई उत्‍तराधिकारी नहीं है और वो डेरा सच्‍चा के एकमात्र प्रमुख है। उनके जेल जाने के दौरान वहीं डेरा प्रमुख के पद पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि हनीप्रीत को मुंबई और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करके मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 

गाजियाबाद : सेल्फी के चलते 8 साल के बच्चे ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

पुलिस की गिरफ्त में हनीप्रीत

इस बीच एक चिट्ठी सामने आई है जो उसने 25 अगस्‍त को जेल छोड़ने से पहले लिखी गई थी। उसमें लिखा गया है कि हनीप्रीत कॉन्‍सटेबल विकास के साथ जा रही है। वही खत में कॉन्‍सटेबल का हस्‍ताक्षर भी है और लिखा है कि हनीप्रीत मेरे साथ है और मैं उसे छोड़ने जा रहा हूं। इसके बाद से हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं है।  हालांकि कि उनके गुरुग्राम में छिपे होने की भी खबर आ रही थी, लेकिन जांच के दौरान वहां उनसे जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.