Sunday, Dec 10, 2023
-->
detel launches world cheapest electric two wheeler sobhnt

डिटेल इंडिया ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे सस्ता Electric स्कूटर, कीमत रखी बहुत कम

  • Updated on 8/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली बेस्ड भारतीय कंपनी डिटेल इंडिया ने सस्ते फोन और एलईडी बनाने के बाद अब ऐलान किया है कि उन्होंने दुनिया के सबसे सस्ते 2 व्हीकर इलैक्ट्रिक स्कूटर बनाया है। जो 20 पैसे प्रति कि.मी.  के खर्च में चलाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता इलैक्ट्रिक स्कूटर है। 

Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें,अभी तक की 5 बड़ी खबरें


19,999 रुपए है कीमत
कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपए बताई है। जिसे इसकी वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 60 कि.मी. तक चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 कि.मी. प्रति घंटा होगी। 

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' सेरेमनी, PM मोदी सहित कई दिग्गज हुए शामिल

नहीं लेना होगा लाइसेंस
कंपनी ने इसका नाम डिटेल इजी रखा है। इसकी खासियत है कि इसे बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना चलाया जा सकता है। यह स्कूटर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिनकी कम दूरी की यात्रा करनी पड़ती है। इसे पूरा चार्ज होने में 7-8 घंटे का समय लगता है।

ओडिशा के CM नवीन पटनायक बोले- पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा कोई भी कोरोना का मरीज

3 साल की वारंटी
इस स्कूटर का वजन लगभग 56 kg है और इसे खरीदने पर इसकी बैटरी की 3 साल तक की वारंटी होगी जबकि इसके मोटर, कंट्रोलर और चार्जर पर एक साल की कंपनी वारंटी दे रही है। कंपनी इसके साथ हेलमेट मुफ्त में दे रही है। इस टू-व्हीकल पर दो लोग सवार हो सकते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.