Friday, Jun 09, 2023
-->
devendra fadnavis clarifies bjp stand on aditya thackeray name in sushant death case rkdsnt

सुशांत मामले में आदित्य ठाकरे को लेकर फडणवीस ने BJP का रुख किया साफ

  • Updated on 8/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के किसी नेता ने भी ‘‘प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष’’ रूप से राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray) का नाम बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Rajput Death case) के मामले में नहीं लिया है। यहां बाणेर में एक कोविड-19 अस्पताल के उद्घाटन संबंधी एक कार्यक्रम के इतर फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। 

सुशांत राजपूत मामलें में निशाने पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह, कांग्रेस ने उठाया ‘BJP एंगल’

राजपूत गत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फंदे से लटके पाये गये थे। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल में मामले की जांच अपने हाथ में ली है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के किसी भी नेता ने (राजपूत मामले में) प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से आदित्य ठाकरे का नाम नहीं लिया है। मामले में जिस तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं, मुझे लगता है कि वे हैरान करने वाले हैं।’’ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने आश्चर्य जताया कि सीबीआई की जांच से पहले ये सभी खुलासे क्यों नहीं हुए। 

कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष से की प्रश्नकाल का वक्त कम नहीं करने की अपील

फडणवीस ने कहा, ‘‘(घटना के) 40 दिनों बाद सीबीआई (CBI) ने जांच अपने हाथों में ली। अगर इन 40 दिनों के दौरान सबूत नष्ट हो गए तो क्या होगा? मुझे खबरों के माध्यम से पता चला है कि आठ हार्ड डिस्क नष्ट हो गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन बातों को देखने के बाद, एक सवाल उठता है कि क्या महाराष्ट्र पुलिस जांच के दौरान किसी राजनीतिक दबाव में थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि सीबीआई सच्चाई सामने लाएगी। केवल एक चीज यह है कि अगर सच्चाई की जांच पहले की गई होती, तो मुझे लगता है कि सबूत नष्ट नहीं हुए होते और हमें अपराधी का पता लग गया होता।’’ 

रिया बोलीं- मां को छोड़ देने की वजह से अपने पिता से नाराज थे सुशांत राजपूत

शिवसेना के नेता संजय राउत ने हाल में आरोप लगाया था कि युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के नाम को अभिनेता की मौत मामले से जोडऩे की साजिश की जा रही है। हालांकि राउत ने किसी का नाम नहीं लिया था और कहा था कि विपक्ष इस बात को हजम नहीं कर पा रहा है कि शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की सत्ता में है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ने खुद भी स्पष्ट किया था कि उनका अभिनेता की मौत मामले से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें और उनके परिवार को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। 

मप्र में उपचुनाव के लिए भाजपा, कांगेस से पहले बसपा ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने फिल्म निर्माता संदीप सिंह के साथ फडणवीस की एक फोटो ट्वीट की है। जांच में सिंह का नाम भी आ रहा है। फडणवीस से जब इस ट्वीट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सावंत सरकार में हैं। फिर मुंबई पुलिस ने सभी संदिग्धों को दूर क्यों रखा? उनसे पूछताछ क्यों नहीं की गई।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘पहले दिन से ही इसे आत्महत्या क्यों कहा गया?' फोटो के संबंध में उन्होंने कहा कि वह संभवत: किसी कार्यक्रम में शामिल हुए होंगे, जहां सिंह भी मौजूद रहे होंगे।

रिया ने कभी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया : वकील का दावा

 

 

 

यहां पढ़ें सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी कुछ अहम खबरें 

comments

.
.
.
.
.