Monday, Jun 05, 2023
-->
devgoda-said-vaccine-should-be-given-to-the-weaker-sections-of-the-society-for-free-albsnt

देवगोड़ा ने की मांग- Corona वैक्सीन समाज के कमजोर तबके को दिया जाए मुफ्त में

  • Updated on 12/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Corona Virus) की कहर से देश-दुनिया कराह रही है। ऐसे में जब कोरोना वैक्सीन को लेकर चर्चा तेज है तो सरकार को अनेक सुझाव प्राप्त हो रहे है। इसी कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने आज केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि कोविड-19 टीके की कीमत सस्ती रखी जाए। 

कोरोना वॉरियर्स पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, राहुल हुए ये है बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिये कि सबसे पहले टीका आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को मुफ्त में देने पर विचार करे। बता दें कि देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की एक सर्वदलीय बैठक में जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख ने यह सुझाव दिया।     

कोरोना वैक्सीन मिलने पर कुछ ही हफ्तों में पूरी दिल्ली को लगाने की है क्षमता- सत्येंद्र जैन

उन्होंने कहा कि टीकों के प्रशासन संबंधी तैयारियों पर बहुत ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोविड-19 के मामलों की संख्या नियंत्रण से बाहर नहीं जाये और स्वास्थ्य व्यवस्था पर और दबाव नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि टीकों का परिवहन और भंडारण एक बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रयासों में समन्वय के लिए सरकार के लिए उच्च-स्तरीय एक टीम की घोषणा करना सबसे बेहतर होगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इस टीम को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को रिपोर्ट करनी चाहिए। वहीं पंचायत स्तर पर चिकित्सा और पैरामेडिकल स्वयंसेवियों का एक नेटवर्क बनाने में संलग्न होना चाहिए, जो हमारी मूल नियमन इकाई है। 

यहां पढ़े 10 अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.