Tuesday, Jun 06, 2023
-->

NIA का दावा! गिलानी के करीबी देविंदर बहल ने PAK को भेजीं खुफिया जानकारी

  • Updated on 8/1/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। कट्टरवादी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी देविंदर सिंह बहल को लेकर एनआईए ने बड़ा दावा किया है। एनआईए का कहना है कि देविंदर सिंह बहल ने भारतीय सैनिकों के मूवमेंट की जानकारी पाक एजेंसी ISI को दी है। 

प्रधानमंत्री ने 7 राज्यों के सांसदों की बुलाई बैठक, पिलाई विकास की घुट्टी 

रविवार को हुई थी छापेमारी

इससे पहले खबर आ रही थी कि देविंदर सिंह बहल का पाक उच्चायोग में आना जाना था। गौरतलब है कि  टेरर फंडिंग के मामले में रविवार को एनआईए ने देविंदर सिंह बहल के घर पर छापेमारी की थी 

आईएसआई को दी खुफिया जानकारी

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि हमें संदेह है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के लोगों के साथ संपर्क रखने वाले देविंदर सिंह बहल ने ISI के जासूसों को भी खुफिया सूचनाएं दी है और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है। उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर अपराध है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 121 (राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने) के तहत केस का आधार तैयार करता है।

JK: पुलवामा में सेना ने आतंकियों को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

5-6 बार पाक जा चुका है देविंदर

जांच में पता चला है कि देविंदर सार्वजनिक रूप से आजादी के समर्थन में नारे लगाता था। उसके भाषणों के कुछ विडियो यू-ट्यूब पर भी मौजूद हैं, जिसमें आजादी के नारे लगाते हुए और मारे गए आतंकियों के जनाजे में उन्हें शहीद बताते एवं पाकिस्तान के झंडे देखे जा सकते हैं।  वहीं, एनआईए सूत्र का कहना है कि देविंदर बहल 5 से 6 बार पाकिस्तान भी जा चुका है। 

छापेमारी में 35 लाख रुपए बरामद

एनआईए ने छापेमारी के दौरान देविंदर बहल के बैंक अकाउंट में 35 लाख रुपए बरामद किए है। एनआईए का दावा है कि एक वकील के लिए, जिसकी वकालत खास नहीं चलती, 35 लाख की बचत कुछ ज्यादा दिखती है। फिलहाल, इस पैसे के सोर्स के बारे में पूछताछ जारी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.