Sunday, Dec 03, 2023
-->
devotees gathered outside gyanvapi mosque to offer friday prayers kmbsnt

ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे के दिन उमड़ा नमाजियों का हुजूम, मौलवी ने की वापस लौटने की अपील

  • Updated on 5/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इससे पहले आज मस्जिद कमेटी ने 'वजुखाना' सील होने के कारण लोगों से मस्जिद में कम संख्या में आने की अपील की थी। यहां पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं मौलवी लोगों से नमाज के लिए दूसरी मस्जिदों में जाने की अपील कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार करीब 700 लोग मस्जिद में नमाज अता करने पहुंच गए। जिसके बाद उनसे वापस लौटने की अपील की जा रही है। बताया जा रहा है कि भीड़ के कारण मस्जिद का गेट भी बंद करना पड़ा वहीं आज सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई करने वाली है। 

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी गुरुवार को शुक्रवार तक के लिए सुनवाई को टाल दिया था। इसके साथ ही वारणसी कोर्ट की कार्यवाही पर भी फिहलाल रोक लगा दी गई। आज शुक्रवार तीन बजे से इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी। 

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि उसे बताया गया कि वरिष्ठ अधिवक्ता हरि शंकर जैन, जो वाराणसी की अदालत के समक्ष हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वो सुनवाई की अंतिम तिथि पर अस्वस्थ थे, उन्हें बुधवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है।

शिवलिंग मिलने का दावा
गौरतलब है कि पिछली 16 मई को अदालत के आदेश पर संपन्न हुए ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने मस्जिद के वजू खाने में बने हौज में शिवलिंग मिलने का दावा किया था। उसके बाद अदालत के निर्देश पर उस स्थान को सील कर दिया गया। मुस्लिम पक्ष शुरू से ही शिवलिंग बताए जा रहे पत्थर को फव्वारा करार दे रहा है।

मुस्लिम पक्ष ने ‘शिवलिंग’ को बताया फव्वारा
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाने में मिले ‘शिवलिंग’ को फव्वारा बताने वाले मुस्लिम पक्ष को अपना दावा साबित करने की चुनौती दी है। ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति ने इसे स्वीकार करते हुए कहा है कि उसे फव्वारे को चला कर दिखाने में कोई परेशानी नहीं है।    

comments

.
.
.
.
.