Sunday, Oct 01, 2023
-->
devotees-won-t-be-able-to-offer-prasad-and-garlands-to-mother-durga

भक्त नहीं चढा पाएंगे मां दुर्गा को प्रसाद व फूलमाला

  • Updated on 10/4/2021

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। 7 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र महोत्सव प्रारंभ हो रहा है। हर साल नवरात्र में मां के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता दिल्ली के सभी प्रमुख देवी मंदिरों पर लगा करता था लेकिन कोरोना के चलते मंदिर प्रशासनों ने भी अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है ताकि कोरोना प्रसार पर रोक लगाई जा सके। लेकिन भक्तों को मंदिर में बैठने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जाएगी। इसकी घोषणा सोमवार को प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर प्रशासन की ओर से की गई है।
लालकिला मैदान में बनकर लगभग तैयार हैं रामलीला का स्टेज

150 सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर
मंदिर प्रशासन के सचिव कुलभूषण आहुजा का कहना है कि इस बार भी मंदिर प्रबंधन द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के लिए सारे प्रबंध किए गए हैं। देश की वर्तमान परिस्थिति व सरकारी दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश तो मिलेगा लेकिन बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रानी झांसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय की ओर से प्रवेश होगा। जहाँ लाईन में लगते समय व भवन मे प्रवेश करते समय हर व्यक्ति का थर्मल चैकिंग करने के साथ सेनेटाइज्ड किया जाएगा। भक्त माँ के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे जहाँ  उन्हे माँ के भंडारे का प्रसाद दिया जाएगा। मंदिर में फूलमाला या प्रसाद लाना वर्जित होगा। सुबह 4 बजे व शाम 7 बजे आरती व बद्री भगत वेद विद्यालय मंडोली के आचार्य व छात्रों द्वारा वेदपाठ किया जाएगा। रोजाना 4 गायक टोलियां मंदिर में मां का गुणगान करेंगी, इसका सीधा प्रसारण यूटयूब के माध्यम से होगा। सुरक्षा के लिए 150 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मी व पुलिस की निगरानी रहेगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.