नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर अटकलों को खारिज करते हुए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने आज कहा कि वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं । पैंतीस बरस के धोनी की जगह भविष्य में भारतीय टीम में लेने के लिए 19 वर्ष के ऋषभ पंत प्रबल दावेदार हैं । उन्हें भविष्य की उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है जो धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम का हिस्सा होंगे ।
बतौर बल्लेबाज धोनी के खराब फार्म के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा कि चयनकर्ताओं को उन पर भरोसा है । उन्होंने कहा, ‘हम में से कितने मानते हैं कि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं । हम सभी मानते हैं कि वह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है । हम सिर्फ उनकी बल्लेबाजी पर बात कर रहे हैं और फोकस कर रहे हैं ।’
उन्होंने कहा, ‘ वह टीम की अनमोल संपत्ति हैं और निर्णायक हालात में उसकी राय बहुत काम आएगी । क्रिकेट की उसकी समझ जबर्दस्त है और विराट का मार्गदर्शन करने के लिए उससे बेहतर कौन हो सकता है ।’ प्रसाद ने कहा कि धोनी की विकेटकीपिंग की बजाय लोग सिर्फ उसकी बल्लेबाजी पर बात करते हैं ।
उन्होंने कहा, ‘ बहुत लोगों को पता ही नहीं है कि पिछले 10-12 साल में धोनी का विकेट के पीछे प्रदर्शन कभी खराब नहीं रहा । हम हमेशा उसे बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं लेकिन विकेटकीपिंग पर फोकस नहीं करते । वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है ।’ प्रसाद ने हालांकि पंत की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भविष्य है ।
उन्होंने कहा, ‘हम उसके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं । टीम संयोजन के कारण वह जगह नहीं बना सका । हम उसे भविष्य की उम्मीद के रूप में देख रहे हैं ।’ उन्होंने कहा ,‘ उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसका कैरियर बहुत लंबा है । हम उसे तैयार करेंगे ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो ।’
यह पूछने पर कि युवाओं को क्यो नहीं चुना गया, उन्होंने कहा ,‘ क्या बुमरा या हार्दिक पांड्या युवा नहीं है । उनका चयन 2016 में ही हुआ था ।’ यह पूछने पर कि क्या हरभजन सिंह के नाम पर विचार किया गया, समन्वयक अमिताभ चौधरी ने कहा ,‘ एक तरफ आप युवाओं के बारे में पूछ रहे हैं और दूसरी तरफ हरभजन सिंह पर सवाल कर रहे हैं ।’
रेवड़ी कल्चर पर फिर बरसा सुप्रीम कोर्ट, कहा- मुफ्त सौगातें एक गंभीर...
जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु...
प्रधानमंत्री मोदी ने PMO में कार्यरत कर्मचारियों की बेटियों से बंधवाई...
वेंटिलेटर पर हैं राजू श्रीवास्तव, मदद के लिए आगे आए CM Yogi Adityanath
गुरुग्राम के क्लब में महिला से दुर्व्यवहार, उसके दोस्तों से मारपीट के...
CBI ने मवेशी तस्करी मामले में TMC नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया
हर घर तिरंगा अभियानः अमर शहीद औरंगजेब की मां ने घर पर तिरंगा फहराया
महाराष्ट्र: जालना में छापे के दौरान 56 करोड़ नकद, 14 करोड़ के आभूषण...
MOVIE REVIEW: असाधारण रूप से, आमिर खान ने जीता दिल, छा गए "लाल सिंह...
राजौरी में सेना के शिविर पर आत्मघाती हमला, दो आतंकवादी ढेर