Friday, Mar 24, 2023
-->
dhvani-bhanushali-sets-a-new-record-for-vaaste

धवानी भानुशाली ने 'वास्ते' के लिए बनाया एक नया रिकॉर्ड

  • Updated on 4/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय हिन्दी सिनेमा (bollywood )की नयी सिंगर धवानी भानुशाली (DHVANI BHANUSHALI) का  नया गाना 'वास्ते' (vaste) है। धवानी भानुशाली ने आते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री (bollywood industry)में धुम मचा दी है। जहां एक से बढ़कर एक हिट गाने लेजा रे, मैं तेरी हूं और हाल ही में सबसे हिट गाने वास्ते ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

Video: आलिया ने अपने और वरुण को लेकर खोले कई राज, कहा- अच्छा फुट मसाज देते हैं

Navodayatimes

मालूम हो कि धवानी भानुशाली ने अपने गाने 'वास्ते' पर  खुद ही परफॉर्म किया है और साथ ही डांस भी किया है। इस गाने की शुरूआत निखिल डिसूजा के गाए अंतरे के साथ शुरू होता है।

वास्ते सांग (vaste) को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इस सांग के चलते पॉप गायक धवानी भानुशाली ने हिंदी पॉप एकल श्रेणी के लिए 50 मिलियन व्यू पार करने वाली सबसे कम उम्र के गायक होने का नया रिकॉर्ड बनाया है।

Navodayatimesसोशल मीडिया पर धवानी के वास्ते गाने को सुनने के बाद लोग काफी तारीफ एवं प्रशंसा कर रहे हैं। इसके बाद धवानी भानुशाली (DHVANI BHANUSHALI) ने प्रशंसकों द्वारा मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह गीत प्यार के बारे में है और इसमें बहुत प्यारी कहानी है। टीम ने वास्तव में इस पर कड़ी मेहनत की है, और हमें खुशी है कि इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया। 

आज भी सलमान की माफी के लिए तरस रहे हैं विवेक, कही ये बड़ी बात

पॉप गायक धवानी (Dhvani Bhanushali) ने कहा यह गीत हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। क्योंकि इसने हिंदी पॉप संगीत में सात दिनों के भीतर 50 मिलियन (50 million views )विचारों को पार करने का नया रिकॉर्ड कायम किया है। ’इस गीत को 1.8 मिलियन लाइक्स भी मिले हैं जो अपने आप में एक और उपलब्धि है। वर्तमान में यह गीत 60 मिलियन (60 Million views) बार देखा गया है।

Navodayatimesदुनिया के नंबर एक यूट्यूब चैनल टी-सीरीज़ (YouTube’s channel -Series) पर आधारित, धवनी भानुशाली  (Dhvani Bhanushali) और निखिल डिसूजा की आवाज में गाया गया यह सांग रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब के टॉप ट्रेंडिंग वीडियो में अपना जगह बनाए हुई है। 'वास्ते ' गाने को "तनिष्क बागची" (Tanishk Bagchi) ने लिखा है, और इस नए गीत के बोल "अराफत महमूद" द्वारा लिखे गए हैं। वास्ते गाने का निर्देशन राधिका राव  (Radhika Rao) और विनय सप्रू (Vinay Sapru) ने किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.