Thursday, Mar 30, 2023
-->
digital education  can make higher education affordable in future djsgnt

LG अनिल बैजल ने कहा- डिजिटल एजुकेशन व्यवस्था से भविष्य में उच्च शिक्षा बन सकती है किफायती

  • Updated on 9/8/2020

 

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (Delhi) के उप राज्यपाल (LG) अनिल बैजल (Anil Baijal) ने सोमवार को कहा कि ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा व्यवस्था से भविष्य में उच्च शिक्षा किफायती, कम लागत वाली और समावेशी बन सकती है। ‘उच्च शिक्षा में परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की भूमिका पर राज्यपालों के सम्मेलन’ में बैजल ने कहा कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में छात्रों के लिए ई-लर्निंग से उच्च शिक्षा और अधिक सुलभ हो जाएगी।

Teacher's Day: दिल्ली की शिक्षा क्रांति शिक्षकों के जुनून का परिणाम- मनीष सिसोदिया

सरकारी बजट पर बोझ डाले बिना होगा असंभव
उन्होंने कहा कि कम समय में सरकारी बजट पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना यह संभव हो सकेगा। बैजल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रशंसा की और कहा कि यह न केवल 'समग्र और दूरगामी' है बल्कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने के लिए 'प्रभावी' भी है। उन्होंने कहा, 'कोविड-19 महामारी के इस दौर में पठन पाठन के अनुभवों को देखते हुए ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा से भविष्य में उच्च शिक्षा को किफायती, समावेशी और कम लागत वाली बनाया जा सकता है।'

RTI से हुआ बड़ा खुलासा, आवेदनकर्ताओं से अधिक है राशन लेने वालों की संख्या

मनीष सिसोदिया ने उठाए सवाल
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) की भूमिका पर सोमवार को हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इसे लागू करने की योजना का अभाव है।

DCW के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, बिहार से रेस्क्यू की 17 साल की लड़की

सिसोदिया ने कहा कि हमे इस नीति को लागू करने पर अच्छी तरह चिंतन करके ठोस कार्ययोजना बनानी चाहिए ताकि यह महज एक अच्छे विचार तक सीमित ना रह जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्मेलन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विभिन्न राज्यों के गवर्नर उपराज्यपाल और शिक्षा मंत्री शामिल हुए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.