Wednesday, Dec 06, 2023
-->

बिना मोबाइल के होगा डिजिटल पेमेंट, लॉन्च हुआ BHIM Aadhaar Pay

  • Updated on 4/14/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। डिजिटल पेमेंट की तरफ पीएम मोदी ने एक और कदम उठाया है। पीएम मोदी  ने डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए खास पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है। इससे अब बायोमेट्रिक बेस्ड पेमेंट सिस्टम खास तौर पर मर्चेंट्स के लिए होगा जिससे खरीदारी आसान होगी। पीएम ने आज अंबेडकर जयंती है भीम आधारित यह सर्विस शुरू हो रही है। अब इससे लोगों को डिजिटल पेमेंट करनें में आसानी होगी।

MCD चुनाव पर केजरीवाल का बड़ा दाव, हार पर भी तोड़ी चुप्पी

आधार पे मर्चेंट के लिए बनाया गया आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम है। ये इस उन लोगों के लिए है जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और मोबाइल फोन नहीं है, या फिर वो  डिजिटल पेमेंट करने से डरते हैं उनके लिए अब इस एप के लिए भुगतान करना आसान होगा। आधार पे एक ऐप है जो सिर्फ मर्चेंट के पास होगा, इसको प्रयोग में लाने के लिए आप अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना है और अपने दोनों अंगूठों को मशीन पर रखेंगे और आपको भुगतान हो जाएगा।

व्यापार के बहाने जम्मू-कश्मीर को भड़का रहा है PAK, लेकिन क्यों ?

अब विक्रेता इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। खास बात ये है कि  इसके बाद उन्हें अपने फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड के जरिए इसमें रजिस्टर करना होगा। जो आपके भुगतान के लिए प्रयोग में लाया जाएगा।

इसमें टच करते ही कस्टमर्स के बैंक अकाउंट से पैसे सीधे मर्चेंट के बैंक अकाउंट में जाएंगे। इसके लिए कस्टमर से उनका आधार नंबर मांगा जा सकता है और किस अकाउंट से ट्रांस्फर करना है सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। ये सुविधा एचडीएफसी बैंक की ओर से सबसे पहले शुरू की जाएगी।भीम आधार प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी नागरिक बिना स्मार्टफोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेटिड कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकता है.इस प्लेटफॉर्म पर पहले से 27 बैंक शामिल हो चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.