Wednesday, Jun 07, 2023
-->
digvijaya singh son jaivardhan singh coronavirus positive pragnt

दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की अपील

  • Updated on 10/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। वहीं आए दिन कई बड़ी हस्तियां इस वायरस की चपेट में आ रही हैं। अब खबर है कि दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी खुद जयवर्धन ने ट्वीट कर दी है।

370 को लेकर जी किशन रेड्डी का मुफ्ती- अब्दुल्ला पर वार, कहा- वर्षों तक कश्मीर को लूटा

लोगों से की ये अपील
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राघवगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'गुरुवार रात से ही मुझे कोविड के लक्ष्ण महसूस हो रहे थे। टेस्ट करवाने पर आरटी पीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी लोग इन दिनों आए हों वों कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।' उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भगवान राघौजी की कृपा से जल्द ही स्वस्‍थ्य होकर आपकी सेवा में फिर लौटूंगा।'

कमलनाथ बोले- एक्टिंग में शाहरुख-सलमान को भी मात दे सकते हैं शिवराज चौहान

प्रदेश में अब तक 1,65,294 संक्रमित
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 953 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,65,294 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 13 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,855 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से राजगढ़ में दो, और इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नरसिंहपुर, बैतूल, नीमच, दमोह, रायसेन, हरदा एवं सीधी में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।'

मध्यप्रदेश में जनसभा पर रोक के हाईकोर्ट के आदेश को SC में दी चुनौती

1.50 से अधिक मरीज हुए ठीक
उन्होंने बताया, 'राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 668 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 463, उज्जैन में 97, सागर में 120, जबलपुर में 197 और ग्वालियर में 156 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।' अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 251 नए मरीज इंदौर जिले में सामने आये हैं, जबकि भोपाल में 175, जबलपुर में 51 एवं ग्वालियर में 37 नये मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,65,294 संक्रमितों में से अब तक 1,50,678 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,761 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1,325 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

MP उपचुनाव से पहले शिवराज सिंह का वादा- राज्य के हर गरीब को मुफ्त दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

देश में कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत (India) में कोरोना से 78,13,668 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,17,992 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 70,13,569 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 6,80,801 है। 

comments

.
.
.
.
.