Saturday, Sep 30, 2023
-->
diljit dosanjh photoshop picture with ivanka trump

दिलजीत के साथ ताजमहल देखने गईं इवांका ट्रंप, यूजर्स ने कहा- पाजी तुम तो गयो...

  • Updated on 3/2/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिकी (America) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत के दौरे पर सह परिवार आए थे। उनके इस दौरे में ट्रंप से ज्याद उनकी बेटी इवांका ट्रंप चर्चा में रहीं। उनकी ताजमहल (Taj mahal) के सामने वाली तस्वीर को सोशल मीडिया (Social media) पर काफी पंसद किया गया। उनकी इस तस्वीर के साथ कुछ लोगों ने कलाकारी दिखानी शुरु कर दी। 

कई लोगों ने अपनी तस्वीर इवांका से साथ फोटोशॉप करते हुए अपनी कलाकारी दिखानी शुरु की और फिर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों की बाढ़ आ गई। इसी दौर में किसी ने अभिनेता दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) के साथ भी इवांका ट्रंप की तस्वीर पोस्ट की। ये तस्वीर दिलजीत को भी काफी पसंद आई और फिर उन्होंने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी। उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं और इवांका. पीछे ही पड़ गई... कहती है कि ता महल जाना है...ताज महल जाना है. मैं फिर ले गया और क्या करता।

दिलजीत दोसांझ के ट्वीट पर जवाब देते हुए इवांका ने लिखा, 'दिलजीत दोसांझ मुझे शानदार ताजमहल पर ले जाने के लिए धन्यवाद! यह एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी!

चलिए इसके साथ ही हम आपको बता दें कि दिलजीत इकलौते अभिनेता नहीं है जिनकी तस्वीर एडिट की गई। अन्य भारतीय यूजर्स ने भी उनके साथ अपनी तस्वीर एडिट की है।

देखें ट्वीट्स

comments

.
.
.
.
.