Sunday, Apr 02, 2023
-->
dilli dabang beats telugu titans in a thriller match

Pro Kabaddi: दिल्ली दबंग ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को एक अंक से हराया

  • Updated on 7/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2019) के 7वें सीजन में कल दबंग दिल्ली (Dabang Dilli) का मुकाबला हुआ तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ये। इस बेहद रोमांचक मैच में दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को शानदार ढंग से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को सिर्फ एक अंक के अंतर से 34-33 से हराया। दिल्ली के नवीन कुमार (Navin Kumar) ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर 14 अंक हासिल किए। 

Pro Kabaddi: बंगाल वॉरियर्स ने दी यूपी योद्धा को मात, नबीबक्श ने हासिल किए 10 अंक

Image result for delhi dabang vs telugu titans 2019

दिल्ली ने एक अंक से हासिल की जीत

इस रोमांचक मैच में  जब एक मिनट बचा था तब दिल्ली के पास 34-32 की बढ़त थी। तब तेलुगू टीम के सबसे सफल रेडर सूरज देसाई (Suraj Desai) ने अंतिम रेड करते हुए 1 अंक हासिल तो किया पर वो सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके और अपनी टीम को हार से बचाने में असफल रहे। इस मैच में देसाई ने 15 रेड में सबसे ज्यादा 18 अंक जुटाए। दिल्ली के लिए नवीन ने 14 और चंद्रन रणजीत ने 6 अंक हासिल किए।  

आम्रपाली ग्रुप के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया क्रिकेटर धोनी और उनकी पत्नी का नाम

सूरज देसाई ने बनाए 18 अंक

इस मुकाबले में तेलुगू टाइटंस की टीम ने रेड से 27 अंक हासिल किए। तो वहीं दिल्ली ने रेड से 24 अंक होसिल किए। दिल्ली ने इस जीत से अपना खाता खोला जबकि तेलुगू को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। तेलुगू की टीम अब अगल मैच में जीत होसिल करने की पूरी कोशिश करेगी। 

Image result for delhi dabang vs telugu titans 2019

यूपी योद्धा ने गंभीर को बनाया अपना ब्रांड अम्बेसेडर

तो वहीं कल एक और वाकया प्रो कबड्डी में हुआ। दरअसल यूपी योद्धा ने गंभीर को अपना ब्रांड अम्बेसेडर बनाया है। यूपी योद्धा ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना आधिकारिक ब्रांड अम्बेसेडर बनाया है। यूपी योद्धा ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। क्रिकेट से संन्यास लेकर चुनाव लड़ने वाले गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद हैं।

क्या कप्तान के तौर पर कोहली से बेहतर हो सकते हैं रोहित?

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.