Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Directorate issued guidelines on opening of school

स्कूल खुलने पर निदेशालय ने जारी किए दिशा निर्देश

  • Updated on 7/4/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में सभी निजी व सरकारी स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार से खोल दिए गए। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूल प्रमुखों को अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए जरूरी सामान्य निर्देशों को लेकर एक परिपत्र जारी किया है। जिसके अनुसार हैप्पीनेस, देशभक्ति और उद्यमशील मानसिकता पाठ्यक्रम को महत्व देते हुए इन पीरियड्स का किसी अन्य कार्य के लिए इस्तेमाल न किया जाए।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बनेंगे 500 स्टैंडर्ड क्लब

हर हफ्ते बदला जाएगा छात्रों का सीटिंग प्लान
कक्षा में बना सीटिंग प्लान साप्ताहिक रोटेशनल मैथड से बनाया जाए। ताकि किसी छात्र को प्रतिदिन सबसे पीछे वाली बेंच पर न बैठना पढ़े। सभी छात्रों को कक्षा में कराई जा रही गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। छात्रों को जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है ये जरूर सिखाया जाए। स्कूल प्रमुखों को ब"ाों के स्वागत, स्कूल की नियमित सफाई के भी निर्देश दिए गए हैं। स्कूल में आने वाले ब"ाों को कोरोना अनुरूप व्यवहार करने को कहा जाएगा। छात्रों की उपस्थिति डीओई दिल्ली एप के जरिए शिक्षकों द्वारा टैबलेट में दर्ज की जाएगी।

comments

.
.
.
.
.