Tuesday, Oct 03, 2023
-->
disabled-international-women-shooter-asked-to-leave-bus

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ किया गया दुर्व्यवहार, दिव्यांग शूटर को चलती बस से उतारा

  • Updated on 2/16/2018

देहरादून/ब्यूरो। राजधानी देहरादून में सिटी बस स्टाफ की धींगामुश्ती यात्रियों से लेकर आम लोगों तक सभी की मुसीबत बनी हुई हैं। आए दिन कोई न कोई यात्री इन बसों के चालकों-परिचालकों की अभद्रता का शिकार होता है। बीते दिनों चलती बस में सिटी बस स्टाफ का युवती से अभद्रता का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग महिला शूटर को सिटी बस स्टाफ ने अपमानित किया है।

अंतरराष्ट्रीय महिला शूटर को केवल इसलिए बस में नहीं बैठने दिया, क्योंकि वह दिव्यांग होने के कारण बस में चढऩे में अधिक समय लगाती हैं। इस मामले में उन्होंने परिवहन मंत्री से लेकर आरटीओ तक को शिकायत कर बस चालक पर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन गजब देखिए कि घटना को हुए 10 दिन बीतने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

आर्यनगर निवासी अंतरराष्ट्रीय महिला शूटर दिलराज कौर की मां गुरदीप कौर ने बताया कि बीती पांच फरवरी को उनकी बेटी राजपुर रोड पर गढ़वाल मंडल विकास निगम के नजदीक से कचहरी जाने के लिए सिटी बस में चढऩे लगी, तो बस चालक ने यह कहते हुए बस में नहीं बैठाया कि वह देर से बस में चढ़ती है। दिलराज की मां के अनुसार, उनकी बेटी दिव्यांग है। बावजूद इसके, उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया। आरटीओ को की गई शिकायत में उन्होंने बताया है कि दिव्यांग होने के कारण उनकी बेटी को सीढ़ी चढऩे में समय लगता है।

बस चालक की ओर से घटना वाले दिन बस को तेजी से आगे बढ़ा दिया गया। उनका कहना है कि इस दौरान उनकी बेटी बस के नीचे आने से बाल-बाल बची। बाद में परेड ग्राउंड स्थित सिटी बस संचालन कार्यालय में शिकायत की गई, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस मामले में परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को भी पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन अब तक उनके स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि इस मामले में संबंधित बस चालक को नोटिस दिया गया है।

IPL 2018: इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच, देखिए पूरा टाइम टेबल

नहीं रुक रहा मनमाना रवैया

सिटी बस चालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे। दिसंबर माह में इसी तरह का एक मामला बल्लूपुर चौक के पास प्रकाश में आया था। सिटी बस में सवार रही एक महिला का आरोप था कि घटना के दिन वह देहरादून आ रही सिटी बस में बैठी थी। अधिकांश सवारियां एफ आरआई के पास उतर गई जबकि वह अकेली बस में रह गई थी। इस दौरान उसने बस चालक को उसे फ्लाईओवर के पास उतारने को कहा लेकिन चालक व परिचालक उसे बदनियती से फ्लाईओवर के ऊपर ले जाने लगे। हालांकि जब उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो घबराहट में आरोपियों ने उसे बस से उतार दिया। बाद में उसने सीएम की फेसबुक वॉल पर अपनी आपबीती लिखी थी। जिसके बाद सीएम के निर्देश पर आरोपी बस चालक व परिचालक की तलाश शुरू हुई। अगले दिन पुलिस ने आरोपियों को पकडक़र जेल भेज दिया था। बीती जनवरी में भी सिटी बस में महिलाओं से अभद्रता और मारपीट की घटना सामने आई थी। वहीं, इस घटना से सबक लेने के बजाए पुलिस एवं आरटीओ की ओर से इस तरह के मामलों को गंभीरता से ही नहीं लिया जा रहा। 

दिलराज कौर की उपलब्धि

- कौर देश की पहली महिला पैरालंपिक दिव्यांग शूटर है
-विभिन्न स्प्रद्र्धाओं में अब तक जीत चुकी है तीस गोल्ड मेडल
-हरीश रावत सरकार में दिव्यांग आयोग की सचिव रही थी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.