Tuesday, May 30, 2023
-->
disappointed over plight farmers sant baba ram singh committed suicide note rkdsnt

किसानों की दुर्दशा से निराश संत बाबा राम सिंह ने खुदकुशी, छोड़ा सुसाइड नोट

  • Updated on 12/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसान आंदोलन के समर्थन में आज संत बाबा रामसिंह ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। रामसिंह करनाल के पास नानकसर गुरुद्वारा साहिब से ताल्लुक रखते थे। बता दें कि उन्होंने बाकायदा सूसाइड नोट छोड़ा है। जब पहले आए थे तब दुख के साथ कुछ लिखा था, लेकिन मरने से पहले उन्होंने दूसरी चिटठी लिखी। 

अंबानी कॉरपोरेट हाउस के बाहर मार्च आयोजित करेंगे विभिन्न किसान संगठन

राम सिंह सिंगडी का सुसाइड नोट

किसानों का दुख देखा, अपना हक लेने कि लिए सड़कों पर भटक रहे हैं, बहुत दिल दुखा है, सरकार न्याय नहीं दे रही, जुल्म है, जुल्म करना पाप है, जुल्म सहना भी पाप है।  

किसान आंदोलन के बीच नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र, विपक्ष ने उठाए सवाल

किसी ने किसानों के हक में, और जुल्म के खिलाफ कुछ किया, किसी ने कुछ किया, कईयों ने सम्मान वापस किए, पुरस्कार वापिस करके रोष जताया, दास किसानों के हक में सरकारी जुल्म के रोष में आत्मदाह करता है, यह जुल्म के खिलाफ आवाज है और कीर्ति किसान के हक में आवाज है। वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह। 

कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना 

 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.