Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Disc jockey in custody for damaging reputation of Gujarat CM Vijay Rupani rkdsnt

गुजरात के सीएम रूपाणी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में डिस्क जॉकी हिरासत में

  • Updated on 5/14/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पुलिस ने मजाकिया वीडियो के जरिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 30 वर्षीय एक डिस्क जॉकी को हिरासत में लिया है।

पीएम मोदी नहीं निभा रहे हैं राजधर्म : कांग्रेस

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान वड़ोदरा शहर के डांडिया बाजार क्षेत्र निवासी प्रदीप कहार के रूप में हुई है जिसने मुख्यमंत्री के विगत में दिए गए भाषण के एक हिस्से का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 

राज्यों को अगले 15 दिनों में 192 लाख कोरोना रोधी टीके निशुल्क देगा केंद्र : स्वास्थ्य मंत्रालय

पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वड़ोदरा पुलिस की अपराध शाखा ने भादंसं की धारा 469 (किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जीवाड़ा करना) के तहत आरोपी को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया। इसमें कहा गया कि आरोपी इस समय हिरासत में है और उसकी कोविड-19 रिपोर्ट में उसके संक्रमित नहीं होने की बात की पुष्टि होने के पश्चात उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

बंगाल में हिंसा को लेकर अब विश्व हिन्दू परिषद ने खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से लगाई गुहार

comments

.
.
.
.
.