Thursday, Jun 01, 2023
-->
district-magistrate-s-instructions-homeless-got-aadhar-card-and-ration-card-in-1-month

जिलाधिकारी के निर्देश- बेघरों को 1 महीने में मिले आधार कार्ड और राशन कार्ड

  • Updated on 4/25/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बेघर और कचरा ढोने वाले नागरिकों के आधार कार्ड जारी कर राशन कार्ड जारी करने के सम्बंध में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में रहने वाले ऐसे नागरिक, जिनके पास अपना कोई आवास नहीं है।  और वह आश्रयहीन जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जिन्हें आधारकार्ड उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिये मान्य दस्तावेजों के साथ-साथ यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित प्रारूप पर फोटोयुक्त प्रमाण पत्र भी पहचान पत्र के रूप में मान्य होंगे। 

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने करने वाले बेघर और कचरा उठाने वाले नागरिकों की सूची सात दिनों में अपने संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद उप जिलाधिकारियों को नागरिकों की सूची मिलने के बाद 1 हफ्ते पुलिस सत्यापन के बाद 1 हफ्ते में आधार जारी करने होंगे। आधार कार्ड जारी होने के बाद यह सूची जिला पूर्ति अधिकारी के पहुंचेगी, जिन्हें नागरिकों की सूची प्राप्त अनुसार राशनकार्ड जारी करना होगा। यह सभी काम अधिकारियों को 1 माह में पूरे करने होंगे। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा आदि मौजूद रहे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.