Thursday, Mar 23, 2023
-->
divya kumar khosla share a video on sonu nigam anjsnt

Video: सोनू निगम पर बरसी दिव्या खोसला, कहा- 'रामलीला में पांच रुपये लेकर गाना गाते थे..'

  • Updated on 6/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह की आत्महत्या बॉलीवुड में एक जंग छिड़ गई है। जो आउटसाइडर और नेपोटिज्म के बीच चल रही है। इसी बीच इस जंग में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने भी टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर म्जूजिक माफिया होने का आरोप लगाया है। ऐसे में अब भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने सोनू निगम को एक वीडियो के जरिए जवाब दिया है।इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया कि सोनू निगम का कड़वा सच।

Lockdown में मदद के लिए आगे आई अमृता राव, किराएदारों का माफ किया 4 महीने का Rent

दिव्या ने वीडियो में क्या कहा-
दिव्या ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कुछ दिनों से सोनू निगम ने भूषण कुमार के खिलाफ कैंपेन चलाया है। आज उसी टी- सीरीज ने हजारों कलाकारों को ब्रेक दिया है जिसमेंम्यूजिक डायरेक्टर्स, सिंगर्स, लिरिसिस्ट, ऐक्टरर्स भी शामिल हैं। इन्हीं कलाकारों में से कुछ तो नामचीन हस्तियां है जैसें कक्कड़, रकुल प्रीत, हिमांश कोहली और कम्पोजर आर्को हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Be Happy . Be who you want to be . If others don’t like it, then let them be. Happiness is a choice. Life isn’t about pleasing everybody 🌸 #peace #positivity #happiness #gratitude #love ❤️

जून 22, 2020 को 12:32पूर्वाह्न PDT बजे को Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Exclusive: सुशांत की मौत के बाद सामने आए मनोज वाजपेयी, नेपोटिज्म को लेकर किए किए बड़े खुलासे

दिव्या ने आगे कहा कि जो सोनू निमग आज गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर आरोप लगा रहे हैं शायद वो अपना वक्त भूल गए। गुलशन कुमार ही थे जिन्होंने उन्हें उस वक्त चांस दिया  जब वो दिल्ली की रामलीला मैदान में 5 रुपये में गाते थे। सोनू निगम के टैलेंट को पहचान देने वाले गुलशन कुमार ही थे लेकिन जब गुलशन कुमार की हत्या हो गई तो सोनू निमन तुरंत दूसरी कंपनी के साथ जुड़ गए। इसके साथ ही दिव्या ने अपने वीडियो के जरिए सोनू निगम के मी टू आरोपों का भी जिक्र किया है। उन्होंने दिव्या ने कहा कि मेरे पति और बेटे को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।'

देखें Video

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

जून 24, 2020 को 7:23पूर्वाह्न PDT बजे को Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

टी-सीरीज पर बरसे सोनू निगम
सोनू ने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को जमकर आड़े हाथ लिया है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी अपने वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ हस्तियां मीडिया में गलत खबरें चलवा रहे हैं। सोनू ने कहा, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते। मैंने अपने पहले वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया था और बड़े प्यार से कहा था कि आप लोग नए लोगों के साथ प्यार से रहें। सुसाइड हो जाने के बाद में रोने से अच्छा है कि माहौल को पहले से बेहतर कर लिया जाए।

ऋतिक रोशन पर एक बार फिर भड़कीं कंगना रनौत, कह दी ये बड़ी बात

सोनू निगम ने कहा ये
वीडियो में सोनू कहते हैं, 'लेकिन कुछ माफिया लोग हैं, वह तो माफिया की चाल ही चलेंगे। उसको तो आदत है। उसने 6 महान लोगों को बोला है कि वह मेरे खिलाफ इंटरव्यू दें। मैंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन मेरा नाम लिया जा रहा है। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो मेरे बेहद करीबी हैं और पिछले कई वर्षों से मुझसे यही बात करते आ रहे हैं, लेकिन अब उन्हें कुछ अलग बोलना पड़ रहा है। उनमे से एक का सगा भाई है, जिसने डेढ़ साल पहले ट्विटर पर लिखा था कि अगर संगीत जगत में एकजुटता होती तो माहौल कुछ और होता। यह उसकी भाषा है, आज से कुछ वक्त पहले की'।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.