Thursday, Jun 01, 2023
-->
diwali 2020 remove these inauspicious things before diwali maa lakshmi will come home prshnt

Diwali 2020: दिवाली से पहले घर से बाहर कर दें ये अशुभ चीजें, घर पधारेंगी मां लक्ष्मी

  • Updated on 11/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में 14 नवंबर 2020 को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली से पहले मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए हर घर की साफ-सफाई होती है, क्योंकि मां लक्ष्मी दिवाली के दिन घर में प्रवेश करती है। इसलिए इस दिन घरों में दीए जलाए जाते हैं ऐसे में इस दिन घर में कई चीजों का होना अशुभ माना जाता है और कहा जाता है कि जिनके घर में ये चीजें होती हैं उनके घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।  

इस दिवाली पर ग्रहों का बन रहा है सौभाग्यशाली योग, जानिए पूजन की सही तिथि और मुहूर्त

टूटा हुआ कांच
अपने घर में भूलकर भी कोई टूटा हुआ कांच का सामान ना रखें, या आपकी खिड़की की कांच टूटी हुई है तो उसे तुरंत घर से बाहर निकाल दें और इसकी जगह नई कांच लगवाएं। घर में टूटा हुआ शीशा रखना अशुभ माना जाता है जिससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती है।

धनतेरस पर करें इन 5 चीजों की खरीदारी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी

दिवाली से पहले खराब बिजली सही कराएं
अपने घर में कहीं भी खराब लाइट न रखें, अगर कोई लाइट खराब है तो दिवाली से पहले इसे ठीक करा लें। दिवाली के समय अंधेरा अशुभता का प्रतीक माना जाता है।

इस साल दिवाली के ठीक एक दिन पहले है धनतेरस, जानें कारण, पूजन का शुभ मुहूर्त

घर में न रखें टूटी मूर्ति
घर में कभी भी टूटी मूर्ति नहीं रखना चाहिए, ऐसी मूर्तियां घर में दुर्भाग्य बढ़ाने का काम करती हैं इसलिए दिवाली से पहले अपने घर से टूटी मूर्तियों को बाहर निकाल दें। वहीं घर में टूटा हुआ फर्नीचर रखना भी अशुभ माना जाता है

वास्तु के अनुसार घड़ी को प्रगति का प्रतीक माना जाता है। अगर आपके घर में कोई टूटी या रुकी हुई घड़ी है तो उसे दिवाली से पहले बदल लें। दिवाली से पहले घरों की सफाई के साथ घर की छत को भी साफ करें।

comments

.
.
.
.
.