Sunday, Jun 04, 2023
-->
dk dhivkumar medical report court hearing today

डॉक्टरों ने डीके शिवकुमार को बताया फिट, आज कोर्ट में होगी पेशी

  • Updated on 9/4/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। जिसमें उन्हें पूरी तरह से फिट बताया गया है। रिपोर्ट को देखने के बाद आज शिवकुमार को ईडी हेडक्वाटर (ED Headquarter) ले जाया जाएगा, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। खबर है कि ईडी आज कोर्ट (Court) में डीके शिवकुमार को पेश कर उनसे पूछताछ के लिए हिरासत की मांग कर सकती है।

आपको बता दें कि मंगलवार रात को ईडी के हिरासत में लेने के बाद डीके शिवकुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीपी के सामान्य न होने की वजह से डीके शिवकुमार को अपनी रात अस्पताल में ही गुजारनी पड़ी। लेकिन अब उनको डॉक्टरों ने फिट करार दिया है तो ईडी के अधिकारी शिवकुमार से फिर से पूछताछ कर सकते हैं।

कर्नाटक: डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद हिंसक हुए प्रदर्शनकारी, दो बसों को जलाया, स्कूल-कॉलेज बंद

डीके शिवकुमार के समर्थक ने फाड़ी अपनी शर्ट
जब शाम को शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए लाया जा रहा था तब ED के दफ्तर पर शिवकुमार के कई समर्थकों (Supporters) ने गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा किया। पुलिसवालों को भी शिवकुमार को ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी बीच एक समर्थक ने RML अस्पताल के बाहर अपनी शर्ट फाड़ ली।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डी के शिवकुमार को मिला ED का नोटिस, दिल्ली में पेश होने के आदेश

पिछले कई दिनों से ED शिवकुमार से कर रही थी पूछताछ
कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेस नेता डी शिवकुमार को हिरासत में लिए जाने पर कर्नाटक से दिल्ली तक कांग्रेसी नेता सकते में आ गए है। हालांकि पिछले कई दिनों से ED शिवकुमार से पूछताछ कर रही थी।  ED ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया है। उनसे इस मामले पर पिछले दिनों तीन बार पूछताछ हुई थी। शिवकुमार पर हवाला लेनदेन में भी शामिल होने का कथित आरोप है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.