Saturday, Apr 01, 2023
-->
do you know some unique records of malinga in cricket

यह है यार्कर मैन लसिथ मलिंगा के क्रिकेट में कुछ अनोखे रिकार्ड्स

  • Updated on 7/25/2019

नई दिल्ली/ गौरव तिवारी। क्रिकेट की दुनिया ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्हें अपने देश के अलावा दूसरे देश के भी खेल प्रेमी पसंद करते हैं। ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं लसिथ मलिंगा(Lasith Malinga)। मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। क्रिकेट में मलिंगा के योगदान को हम इस बात से समझ सकते हैं कि जब भी यार्कर की बात होती है तो जहन में सबसे पहले नाम लिसिथ मलिंगा का आता है। 

एयरपोर्ट पर अपमानित हुए वसीम अकरम कहा, कभी नहीं हुई ऐसी बदसलूकी

मलिंगा 26 जुलाई से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचो की सीरीज में बांग्लादेश(Bangladesh) के खिलाफ अपना आखिरी एक दिवसीय मैच खेलेंगे। मलिंगा ने अपने क्रिकेट करियर में  30 टेस्ट मैच और 225 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैच में 101 विकेट हासिल किये जबकि एकदीवसीय मैच में 335 विकेट बनाए। आइए जानते हैं उनके सन्यास से पहले क्रिकेट में उनके कुछ अनोखे रिकार्ड्स--- 

अब प्लेटफॉर्म टिकट से भी ट्रेन में कर सकेंगे यात्रा, जानिए क्या है रेलवे का नया नियम

चार गेंदों में 4 विकेट का अनोखा रिकार्ड- 28 मार्च 2007 का वो दिन था जब मलिंगा ने एक ऐसा रिकार्ड अपने नाम किया जो आज तक नहीं टूट सका। यह रिकार्ड मलिंगा ने विश्व कप में हासिल किया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका(South Africa) लक्ष्य का पीछा कर रही थी उसे जीत के लिए 210 रन बनाने थे। जब अफ्रीका अपने लक्ष्य से मात्र 4 रन पीछे थी तब उन्होंने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर अफ्रीका की सांसे रोक दी थीं। हालांकि इस मैच को दक्षिण अफ्रिका आखिरी 49वें ओवर में जीत लिया था।

12 अगस्त को लॉन्च हो सकती है जियो की ब्राडबैंड सेवा, मिल सकते हैं ये बड़े ऑफर्स

विश्व कप 2019 में बनाया यह रिकार्ड-
हाल ही समाप्त हुए विश्व कप में भी इस श्री लंकाई पेसर ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते एक रिकार्ड बना डाला जो आज तक सिर्फ चार गेंदबाज ही कर पाये। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुए मैच में मलिंगा ने चार विकेट हासिल किए और ऐसा करते ही वे दुनिया पहले ऐसे गेंदबाज बन गए जिसने विश्व कप में सबसे कम मैचों में 50 विकेट हासिल किए हो। अपने करियर के अंतिम पड़ाव में भी वे एक ऐसे बालर हैं जिनसे दुनिया का हर एक बल्लेबाज बचना चाहता है।

कर्नाटकः सरकार बनाने के लिए BJP के विधायक दल की बैठक आज, क्या चौथी बार CM बनेंगे येदियुरप्पा?

IPL में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज-
स्पेशल बालिंग एक्शन वाले लसिथ मलिंगा पहले ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने आईपीएल में 150 विकेट हासिल किए। मलिंगा ने यह रिकार्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बनाया। मलिंगा के 150वें शिकार श्रेयस अय्यर बने। आपको बता दें लसिथ मलिंगा मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलते है।

धर्म के नाम पर हिंसा : बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई गुहार

ऐसा रिकार्ड जिसे खुद मलिंगा नहीं याद करना चाहते-
खेल में अक्सर रिकार्ड बनते रहते हैं, लेकिन कुछ रिकार्ड ऐसे होते हैं जिन्हें खिलाड़ी हमेशा याद रखता है पर कुछ ऐसे रिकार्ड भी बनते हैं जिन्हें एक खिलाड़ी मैच के बाद भूल जाना चाहता है। ऐसा ही एक रिकार्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा सबसे ज्यादा बार 60 से ज्यादा रन देने वाले एक दिवसीय गेंदबाज हैं। 

व्यापमं घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के रवैये से नाराज व्हिसलब्लोअर

बैटिंग में गोल्डेन डक का रिकार्ड-
सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी मलिंगा ने कुछ रिकार्ड बनाए है लेकिन इसे भी वे याद नहीं करना चाहेंगे। मलिंगा दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिनके नाम पर सबसे ज्यादा बार गोल्डेन डक का रिकार्ड है। बिना कोई रन बनाए पहली बॉल पर आउट होने पर क्रिकेट में गोल्डेन डक कहा जाता है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.