नई दिल्ली/प्रियंका। कोरोना को लेकर दुनियाभर में कई तरह के संदेह, भ्रम, अफवाह और सवाल फैले हुए हैं। लोग अपने अपने अंदाजों और समझ के हिसाब से कोरोना को लेकर सतर्क हैं। लेकिन क्या आपको लगता है कि कोरोना को लेकर आप सब कुछ जानते हैं? शायद नहीं, आईये हम आपको बताते हैं कि आप कोरोना के बारे में क्या नहीं जानते हैं...
कितने लोग हुए अब तक संक्रमित दुनिया भर में कोरोना के संक्रमण के शिकार लोगों की बात करें तो ये आंकड़ा 7 लाख से ज्यादा है और मरने वालों की संख्या 30 हजार से ज्यादा है। लेकिन ये आंकड़े सही हैं इसका विश्व स्वास्थ्य संगठन भी समर्थन नहीं करता क्योंकि अभी तक बहुत से ऐसे मामले हैं जो समाने नहीं आए हैं। इसका उदहारण भारत है। भारत में सही जांच न मिल पाने और पर्याप्त साधनों की कमी होने के कारण कोरोना के संक्रमित लोगों को पहचाना नहीं गया है।
इसी तरह दुनियाभर में कई ऐसे देश होंगे जहां अभी भी लोग कोरोना से अंजान घूम रहे हैं। वहीँ इसका कारण यह भी है कि कई लोगों की बॉडी में कोरोना के लक्षण देरी से दिखाई देते हैं और ये जांच में भी सामने नहीं आते।
मिल गया कोरोना का इलाज! इस विटामिन की डोज से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज
कोरोना कितना खतरनाक इसका जवाब कोरोना के सामने आने वाले मामलों पर टिका है क्योंकि तभी बताया जा सकता है कि यह कितना खतरनाक हो सकता है। लेकिन आंकड़े कहते हैं कि अब तक कोरोना के सामने आए मामलों में से 1% लोगों की मौत हो चुकी है।
क्या हैं कोरोना के दूसरे लक्षण बुख़ार, सूखी खांसी मुख्य लक्षण, इसके अलावा गले में दर्द, सिर दर्द और डायरिया के भी लक्षण देखे गये हैं लेकिन बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अभी हाल ही में एक और लक्षण सामने आया है। वो है किसी भी वस्तु की महसूस न होना। लेकिन कुछ शोध यह भी कहते हैं कि जरुरी नहीं कि संक्रमित व्यक्ति में लक्षण दिखाई दें।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दुनिया को दक्षिण कोरिया से सीखना होगा
गर्मी कोरोना को मार सकती है इस बारे में कोई भी रिपोर्ट नहीं है। किसी भी संस्था और किसी भी शोधकर्ता ने अभी तक इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी है कि सर्दी से कोरोना अधिक फैलता है। लेकिन कोरोना के फैलने को लेकर जो रिपोर्ट्स आई हैं वो ये जरुर कहती हैं कि कोरोना ठंड में ज्यादा सक्रियता दिखाता है। यहां इस बात का भी संदेह पैदा होता है कि अगर मान भी ले कि कोरोना गर्मी में बेअसर हो जाता है तो क्या सर्दियों में कोरोना फिर वापस आएगा?
अपने शहर की प्राइवेट लैब पर ऐसे करा सकते हैं आप कोरोना संक्रमण की जांच, इतनी होगी फीस
कुछ लोगों में लक्षण तेज इसका कारण व्यक्ति की इम्युनिटी और उसका वंशानुगत कारण भी हो सकता है लेकिन इस बारे में अभी कोई खास जानकारी वैज्ञानिकों के पास नहीं है। हालांकि सारा खेल इम्यून सिस्टम का ही है। दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि कोरोना नया वायरस है और इसके बारे में बेहद सीमित जानकारी है।
कोरोना से करना है बचाव तो फेफड़ों को रखें साफ, जानने के लिए पढ़िए ये खबर
कोरोना परिवर्तित भी होता है ऐसा सिर्फ कोरोना के साथ नहीं है बल्कि हर वायरस हर समय बदलता/परिवर्तित होता रहता है लेकिन बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर मामलों में उनके जेनेटिक कोड में कोई खास बदलाव नहीं आता है। ऐसा अंदेशा अगर है कि परिवर्तित होने के साथ ही वायरस कम घातक होता जाएगा तो इसकी लेकिन कोई गारंटी नहीं है।
फिलहाल, दुनियाभर के देशों पर हावी कोरोना का तोड़ पूरी दुनिया में खोजा जा रहा है। उम्मीद है कि अगर इसका इलाज या वैक्सीन मिल सकी तो इससे जुड़ी कई और जानकारियां भी सामने आएंगी।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...