Friday, Sep 22, 2023
-->
doctors-found-missing-from-health-centers-in-inspection-salary-will-be-deducted

निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों से नदारद मिले डॉक्टर, कटेगा वेतन 

  • Updated on 10/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में शुक्रवार को सीएमओ समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इससे स्वास्थ्य केंद्रों पर दिनभर हडकंप मचा रहा। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर के निरीक्षण में बम्हैटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर व फार्मासिस्ट गायब मिले, इसके अलावा कुशलिया व कनौजा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) समेत अन्य स्टाफ भी नदारद मिला। 

सीएमओ ने अनुपस्थित रहने वाले सभी का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। शुक्रवार को जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण अभियान चला। अभियान शासन स्तर से जारी निर्देशों के क्रम में चलाया गया। जिसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन 4 से 5 स्वास्थ्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर डॉक्टर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता अन्य स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को जांचने के निर्देश दिए गए है। 

शुक्रवार को सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने डासना के कुशलिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कनौजा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, हिसाली उप स्वास्थ्य केंद्र एवं बम्हैटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण पहले से जारी है, शुक्रवार को भी बम्हैटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर व फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले, अवकाश संबंधी कोई जानकारी भी नहीं मिली। 

इसके अलावा कुशलिया व कनौजा में भी सीएचओ मौजूद नहीं थे। सीएमओ ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है साथ ही एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। डिप्टी सीएमओ डॉ. चरन सिंह ने भी संजयनगर स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण जहां सभी व्यवस्था सही मिली। इसके अलावा एसीएमओ स्तर के अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाए रखने को कहा गया। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.