Friday, Sep 29, 2023
-->
doctors of noida fortis hospital performed heart surgery instead of fracture surgery

Noida Fortis Hospital के डाक्टरों का कारनामा, फ्रैक्चर के बजाए कर दिया दिल का आपरेशन

  • Updated on 4/6/2023

नई दिल्ली, टीम डिजीटल। नोएडा का फोर्टिस अस्पताल एक बार फिर आरोपों के घेरे में है। गाजियाबाद के एक बुजुर्ग के पैर में हुए फ्रैक्चर का आपरेशन करने के बजाए डाक्टरों ने दिल का आपरेशन कर दिया। बुजुर्ग के परिजनों ने डाक्टरों की इस लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो जाने का आरोप लगाया है। इलाज के दौरान मौत होने के बाद डॉक्टरों के खिलाफ परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।

गाजियाबाद के बुजुर्ग दिनेश सक्सेना के शनिवार रात बेड से गिरने के कारण पैर में फ्रैक्चर हुआ था। परिजनों ने फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि डाक्टरों ने पैर के फ्रैक्चर का ऑपरेशन करने के बजाय मरीज की एंजियोग्राफी जांच के बाद एंजियोप्लास्टी कर दी। जबकि पूर्व में मरीज की दो बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी। पैर का समय पर ऑपरेशन नहीं किया। डॉक्टरों ने मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया।

मरीज की मौत होने के बाद डॉक्टरों ने शव देने से आनाकानी की। शक होने पर जब डॉक्टरों से पूछा गया तो शाम करीब पांच बजे मौत की जानकारी दी गई। परिजनोंं ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर-58 पुलिस ने हंगामा शांत करवाया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस मामले में फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन का कहना है हिप फ्रैक्चर की शिकायत पर मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे हृदय, मधुमेह के साथ सीओपीडी की बीमारी थी। अन्य बीमारी का पहले इलाज शुरू किया गया था। अस्पताल पर लगाए गए आरोप गलत है।          
 

comments

.
.
.
.
.