नई दिल्ली, टीम डिजीटल। नोएडा का फोर्टिस अस्पताल एक बार फिर आरोपों के घेरे में है। गाजियाबाद के एक बुजुर्ग के पैर में हुए फ्रैक्चर का आपरेशन करने के बजाए डाक्टरों ने दिल का आपरेशन कर दिया। बुजुर्ग के परिजनों ने डाक्टरों की इस लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो जाने का आरोप लगाया है। इलाज के दौरान मौत होने के बाद डॉक्टरों के खिलाफ परिजनों ने जमकर हंगामा किया है।
गाजियाबाद के बुजुर्ग दिनेश सक्सेना के शनिवार रात बेड से गिरने के कारण पैर में फ्रैक्चर हुआ था। परिजनों ने फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि डाक्टरों ने पैर के फ्रैक्चर का ऑपरेशन करने के बजाय मरीज की एंजियोग्राफी जांच के बाद एंजियोप्लास्टी कर दी। जबकि पूर्व में मरीज की दो बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी। पैर का समय पर ऑपरेशन नहीं किया। डॉक्टरों ने मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया।
मरीज की मौत होने के बाद डॉक्टरों ने शव देने से आनाकानी की। शक होने पर जब डॉक्टरों से पूछा गया तो शाम करीब पांच बजे मौत की जानकारी दी गई। परिजनोंं ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। हंगामे की सूचना पर पहुंची थाना सेक्टर-58 पुलिस ने हंगामा शांत करवाया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस मामले में फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन का कहना है हिप फ्रैक्चर की शिकायत पर मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था। उसे हृदय, मधुमेह के साथ सीओपीडी की बीमारी थी। अन्य बीमारी का पहले इलाज शुरू किया गया था। अस्पताल पर लगाए गए आरोप गलत है।
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी