Sunday, Jun 11, 2023
-->
domestic flights spicejet two passengers found coronavirus positive pragnt

घरेलू विमानों पर छाया कोरोना का साया! SpiceJet के दो यात्री निकले Corona Positive

  • Updated on 5/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी के आदेश के बाद देश में 31 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया गया है। इस तालाबंदी के चौथे चरण में देशवासियों को कुछ छूट दी गई जिसमें  25 मई से घरेलू विमान (Domestic Flights) सेवा शुरू कर दिया गया।

घरेलू विमान सेवा शुरु होने के साथ ही संक्रमितों की संख्या में इजाफा दिखाई दिया। एयर इंडिया, इंडिगो के बाद अब  स्पाइसजेट (SpiceJet) के अहमदाबाद से दिल्ली (Delhi) होते हुए गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट में सोमवार को दो यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।

Lockdown 4.0 के बीच दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लगा भयंकर जाम, इनको मिली इजाजत

दो यात्री कोरोना पॉजिटिव
एयरलाइन ने बताया कि करीब दो महीने के अंतराल के बाद देश में घरेलू यात्री उड़ानें सोमवार से ही शुरू की गई थीं।स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट की उड़ान में 25 मई को यात्रा करने वाले दो यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन यात्रियों ने एसजी-8194 (अहमदाबाद-दिल्ली) और एसजी-8152 (दिल्ली-गुवाहाटी) में यात्रा की थी।'

Air india का एक यात्री निकला कोरोना संक्रमित, क्वारंटाइन किए गए सभी यात्री

पायलट और क्रू मेंबर को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
एयरलाइन ने कहा, 'गुवाहाटी पहुंचने के बाद यात्रियों के सैंपल की जांच की गई थी और उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसके बाद इनकी जांच रिपोर्ट 27 मई को आई। वहीं पायलट और क्रू मेंबर को क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) में भेजा गया है और स्पाइसजेट सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग स्थापित करके उन यात्रियों को सूचित कर रही है, जिन्होंने इन लोगों के साथ यात्रा की थी।'

कोरोना के कारण आर्थिक संकट में ये क्रिकेट बोर्ड, 10-15 फीसद कर्मचारियों की होगी छंटनी 

इंडिगो और एयर इंडिया का यात्री पाया गया कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले, मंगलवार को इंडिगो (IndiGo) ने कहा था कि 25 मई की शाम को उसकी चेन्नई (Chennai) से कोयंबटूर की उड़ान में सवार एक मुसाफिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को बताया कि एलायंस एयर की राष्ट्रीय राजधानी से लुधियाना की उड़ान में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद चालक दल के पांच सदस्यों समेत कुल 41 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.