Tuesday, Mar 21, 2023
-->
domestic gas cylinder prices will increase in delhi from today sohsnt

दिल्ली में आज से बढ़ जाएंगे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, जानें क्या होगी नई कीमत

  • Updated on 2/15/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना महामारी के बाद से जारी महंगाई मानों रुकने का नाम ही नहीं ले रही। बीते रविवार को हुए डीजल-पेट्रोल के दाम में इजाफे के बाद अब दिल्ली में घरेलू एलपीजी गैल सिलेंडर (lpg gas cylinder) 50 रुपए महंगा हो जाएगा। नए रेट लागू होने के बाद अब 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत बढ़कर 769 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएगी।

मालूम हो कि बीते रविवार को दिल्ली में एक बार फिर से पट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। यहां पेट्रोल की कीमत 0.29 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 88.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 0.32 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 79.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल/डीजल के भाव आसमान पर, कांग्रेस ने पूछा- डीज़ल-पेट्रोल को GST में क्यों नहीं लाते मोदी जी?

डिजल-पेट्रोल के दामों में भी जबरदस्त इजाफा
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की महंगाई को लेकर सरकार भले ही दुहाई दे रही है, लेकिन हकीकत यह है कि हम 29.34 रुपये लीटर वाले पेट्रोल की कीमत 88 रुपये से अधिक चुका रहे हैं। वहीं डीजल की बात करें तो इसका बेस प्राइस दिल्ली में 1 फरवरी को केवल 30.55 रुपये था, जबकि इस दिन मार्केट में यह 76.48 रुपये लीटर बिक रहा था।

इसलिए भी दामों में हो रहा इजाफा
दरअसल, भारत में डीजल और पेट्रोल पर केंद्र सरकार जहां एक्साइज ड्यूटी के रूप में हर लीटर पर 32 रुपये से अधिक वसूलती है, तो राज्य सरकारें वैट और उपकर (सैस) लगाकर लोगों की जेब से अपना खजाना भर रही है। इसके अलावा दोनों तेलों पर भाड़ा और डीलर का कमीशन भी जुड़ता है, जो आम जनता से ही लिया जाता है। अगर राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले टैक्स की बात करें तो राजस्थान में पेट्रोल पर वैट 36% और डीजल पर 26% लगता है। यहां पहले सबसे अधिक वैट लगता था। 

वहीं दूसरी ओर महंगाई का मार से त्रस्त ट्रांसपोर्टरों ने तेल बढ़ती कीमतों और उच्च कर का विरोध करते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। ट्रांसपोर्टरों के शीर्ष संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने कहा कि डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।  इसके अलावा कर की उच्च दरें, ई-वे बिल से संबंधित कई बातों और वाहनों को कबाड़ करने की मौजूदा नीति आदि पर एआईएमटीसी की संचालन परिषद में चर्चा की गयी। एआईएमटीसी लगभग 95 लाख ट्रक ड्राइवरों और लगभग 50 लाख बसों व पर्यटक ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है। 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.