Saturday, Jun 10, 2023
-->
domestic-retailers-merchants-association-filed-petition-for-stay-on-amazon-deal-rkdsnt

व्यापारियों के संगठन ने अमेजन के सौदे पर रोक को लेकर दायर की याचिका 

  • Updated on 1/14/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। घरेलू खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट ने शुक्रवार को कहा कि उसने अमेजन द्वारा क्लाउडटेल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के सौदे को रोकने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के सामने एक याचिका दायर की है। 

‘देश का मेंटॉर’ कार्यक्रम को लेकर सिसोदिया ने BJP पर बोला हमला, केजरीवाल भी गर्म

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने एक बयान में कहा कि याचिका में इस बात के सबूत दिए गए हैं कि क्लाउडटेल कम शुल्क / कमीशन लेता है और यह मंच पर एक तरजीही विक्रेता है, तथा इसके 100 प्रतिशत अधिग्रहण से अमेजन बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। 

यूपी में BJP के सहयोगी अपना दल- सोनेलाल में भी खलबली, विधायक ने छोड़ी पार्टी

बयान के मुताबिक, ‘‘कैट ने आज भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के समक्ष एक याचिका दायर की, जिसमें अमेजन द्वारा क्लाउटेल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने वाले सौदे पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है।’’ कैट ने कहा कि प्रस्तावित सौदा प्रतिस्पर्धा कानून के नजरिए से कुछ चिंताएं पैदा करता है। 

बुल्ली बाई ऐप : आरोपी श्वेता और मयंक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

 

comments

.
.
.
.
.