नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सेवारत और सेवानिवृत्त पायलट के एक वर्ग ने न्यूयॉर्क-दिल्ली की उस उड़ान के कैप्टन और चालक दल के सदस्यों को ड्यूटी से हटा लिए जाने की कड़ी निंदा की जिसमें नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। शनिवार को एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने एक बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा कि चालक दल के चार सदस्यों और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और जांच पूरी होने तक उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया है।
कठुआ सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामला : सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित बालिग के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
एअर इंडिया में सूत्रों ने पुष्टि की कि जब विमान एआई102 दिल्ली में उतरा था तो चालक दल के सदस्यों ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी कि क्या हुआ था और इस पर कैप्टन ने हस्ताक्षर किए थे। पूर्व पायलट कैप्टन एस एस पानेसर ने कहा, ‘‘मौजूदा प्रक्रिया के मुताबिक, प्रत्येक उड़ान के बाद चालक दल एक रिपोर्ट दाखिल करता है कि उड़ान के दौरान केबिन में क्या हुआ था। इस पर कैप्टन के हस्ताक्षर होते हैं। अगर चालक दल विभाग और एअर इंडिया ने रिपोर्ट तुरंत नहीं पढ़ी तो वे अब कैप्टन को कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं?
सपा मीडिया प्रकोष्ठ का पदाधिकारी गिरफ्तार, अखिलेश ने खोला पुलिस, भाजपा के खिलाफ मोर्चा
ड्यूटी से हटा देना तथा कैप्टन को कारण बताओ नोटिस जारी करना पूरी तरह अनुचित और बेतुका है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि एअर इंडिया शर्मिंदगी और अपनी गलती से बचने के लिए चालक दल के सदस्यों और कैप्टन को बलि का बकरा बना रही है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को दबाकर बैठे या आरोपी तथा पीड़िता के बीच सुलह कराने की कोशिश करने वाले उच्च अधिकारियों को सजा दी जानी चाहिए। पायलट समुदाय चालक दल के सदस्यों और कैप्टन के समर्थन में आ रहा है क्योंकि उनका मानना है कि अगर उनके खिलाफ किसी भी कार्रवाई की आवश्यकता होती तो वह घटना के तुंरत बाद की गयी होती।
जोशीमठ मुद्दे पर समिति गठित करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर
वायु सेना के पूर्व कैप्टन अजय अहलावत ने कहा, ‘‘चालक दल ने विमान के उतरने पर एक लिखित रिपोर्ट के जरिए प्रबंधन को घटना की जानकारी दी थी। अगर रिपोर्ट स्पष्ट नहीं होती तो प्रबंधन और जानकारियां मांग सकता था। इसके बजाय एअरलाइन ने संबंधित यात्रियों के बीच समझौता कराकर मामले को दबाने की कोशिश की।'' कैप्टन अहलावत से सहमति जताते हुए गैर लाभकारी संगठन ‘सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन' के संस्थापक कैप्टन अमित सिंह ने कहा, ‘‘इसकी जड़ एअरलाइन में खराब सुरक्षा संस्कृति है। अगर इस घटना की जानकारी नहीं दी गयी होती तो चालक दल को जिम्मेदार ठहराया जा सकता था लेकिन अगर रिपोर्ट दी गयी तो प्रबंधन दोषी है।''
हिमाचल प्रदेश मंत्रिपरिषद विस्तार: 7 मंत्रियों ने ली शपथ
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...